पटना : भारतीय जनता पार्टी की रामनवमी की तैयारियों को कांग्रेस ने चुनाव आयोग से शिकायत कर झटका दे दिया है. कांग्रेस के स्टार प्रचारक एवं विधान पार्षद प्रेम चंद्र मिश्रा ने भाजपा पर धार्मिक आयोजन की आड़ में चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है.
Advertisement
कांग्रेस ने चुनाव आयोग से की भाजपा की शिकायत
पटना : भारतीय जनता पार्टी की रामनवमी की तैयारियों को कांग्रेस ने चुनाव आयोग से शिकायत कर झटका दे दिया है. कांग्रेस के स्टार प्रचारक एवं विधान पार्षद प्रेम चंद्र मिश्रा ने भाजपा पर धार्मिक आयोजन की आड़ में चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है. कांग्रेस नेता ने शुक्रवार को बिहार […]
कांग्रेस नेता ने शुक्रवार को बिहार के उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अशोक प्रियदर्शी को शिकायती पत्र भेजा है. आरोप लगाया है कि शनिवार को रामनवमी पर पटना और बिहार के विभिन्न हिस्सों में भाजपा नेता और उससे जुड़े संगठनों द्वारा धार्मिक आयोजन राम शोभायात्रा आयोजित करने की तैयारी की गयी है.
भाजपा नेताओं की अध्यक्षता वाली विभिन्न धार्मिक संस्थाओं द्वार पटना के डाकबंगला चौक और अन्य स्थानों पर यह कार्यक्रम कराये जा रहे हैं. प्रेम चंद्र मिश्रा ने उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से इस मामले में कार्रवाई करने की मांग की है. आयोग को भाजपा द्वारा पूर्व में धार्मिक तनाव पैदा करने की जानकारी देते हुए राजनीतिज्ञों द्वारा आयोजित सभी धार्मिक आयोजन पर पूरी तरह से रोक लगाने का आग्रह किया है.
इधर, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने यूपी के पूर्व विधायक अजय कपूर को बिहार कांग्रेस का राष्ट्रीय सचिव नियुक्त किया हैै. कांग्रेस की ओर से यह अधिसूचना जारी की गयी है. वहीं, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने डॉ सरवत जहां फातमा को किशनगंज, कटिहार और पूर्णिया लेाकसभा क्षेत्रों का वॉर रूम को-आॅर्डिनेटर नियुक्त किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement