29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : मंगनीलाल मंडल व रामबदन सहित आधा दर्जन नेताओं ने राजद छोड़ा

टिकट वितरण में अतिपिछड़ों की उपेक्षा का लगाया आरोप पटना : पूर्व सांसद मंगनीलाल मंडल व पूर्व विधान पार्षद रामबदन राय ने राजद में अतिपिछड़ों की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए पार्टी के सभी पदों सहित दल की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. मंगनीलाल मंडल राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पार्टी के संसदीय […]

टिकट वितरण में अतिपिछड़ों की उपेक्षा का लगाया आरोप
पटना : पूर्व सांसद मंगनीलाल मंडल व पूर्व विधान पार्षद रामबदन राय ने राजद में अतिपिछड़ों की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए पार्टी के सभी पदों सहित दल की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. मंगनीलाल मंडल राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पार्टी के संसदीय बोर्ड के सदस्य भी थे.
रामबदन राय पार्टी में प्रदेश उपाध्यक्ष के पद पर थे. पूर्व विधायक जगत नारायण सिंह कुशवाहा, प्रदेश उपाध्यक्ष गोपाल मंडल, मणिकांत आजाद , मिश्री लाल ठाकुर, चिकित्सा प्रकोष्ठ के संयोजक एपी सिंह आदि ने भी पार्टी से इस्तीफा दे दिया. पूर्व विधायक सुधांशु शेखर भास्कर के भी इन लोगों के साथ आने की घोषणा हुई थी, लेकिन वह नहीं पहुंचे.
इस्तीफा देने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए मंगनीलाल मंडल ने कहा कि राजद में अतिपिछडों की अनदेखी हुई है. राजद अतिपिछड़ों के लिए भुतहा घर हो गया है.
उन्होंने कहा कि हमलोग सोचते थे कि सामाजिक न्याय की असली पार्टी राजद है, लेकिन यह भ्रम टूट गया. आगे किस दल में जायेंगे, इस बारे में इन्होंने नहीं बताया. लेकिन उन्होंने नीतीश कुमार व भाजपा की जमकर तारीफ की. मंडल ने कहा कि जदयू ने 17 में से छह और भाजपा ने 17 में से दो टिकट अतिपिछड़ा को दिया है. राजद ने सिर्फ एक, राजद ने 45 प्रतिशत यादव और 20 प्रतिशत मुसलमान को टिकट दिया, लेकिन इसमें एक भी पासमांदा नहीं हैं.
उन्होंने आरोप लगाया कि टिकट वितरण में अतिपिछड़ों की तो अनदेखी हुई है, बड़े पैमाने पर पैसे का भी लेनदेन हुआ है. अतिपिछड़ों का राजद से मोहभंग हो गया है. मंडल ने कहा कि उन्हें निर्णय लेने में 13 दिन लगे. 14 अप्रैल को आगे का निर्णय लेंगे. वहीं, रामबदन राय ने कहा कि राजद में धनबलि और बाहुबलि को टिकट मिला है. उन्होंने कहा कि राजद का घोषणापत्र कूड़ादान में भी फेंकने लायक नहीं है.
पटना : आजाद गांधी और अरुण यादव कांग्रेस में हुए शामिल
पटना : पूर्व एमएलसी व जदयू नेता आजाद गांधी और भाजपा नेता अरुण यादव ने बुधवार को अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली.
प्रदेश कांग्रेस कार्यालय सदाकत आश्रम में आयोजित समारोह में कांग्रेस के बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल, प्रदेश अध्यक्ष डाॅ मदन मोहन झा, प्रभारी सचिव बीरेन्द्र सिंह राठौर एवं चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष डाॅ अखिलेश प्रसाद सिंह व कार्यकारी अध्यक्ष डाॅ समीर कुमार सिंह उपस्थिति थे. इस अवसर पर शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि राहुल गांधी की लोकप्रियता एवं राष्ट्रीय स्तर पर जनता के बीच स्वीकार्यता के चलते कांग्रेस में विभिन्न दलों के लोग लगातार शामिल हो रहे हैं.
इस अवसर पर विधायक अमित कुमार टुन्ना, विनय वर्मा, पूर्व विधायक डाॅ हरखू झा, राजेश राठौर, पूर्व विधायक पप्पू खां, युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष कुमार आशीष, धीरू यादव, शशि रंजन, छत्रपति यादव भी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें