Advertisement
लोकसभा चुनाव : पहले चरण का प्रचार थमा, मतदान कल
पटना : लोकसभा चुनाव के पहले चरण में राज्य की चार सीटों औरंगाबाद, जमुई, गया और नवादा पर चुनाव प्रचार का शोर मंगलवार की शाम पांच बजे थम गया. आखिरी दिन सभी प्रमुख उम्मीदवारों ने जम कर चुनाव प्रचार किया. गया में महागठबंधन के उम्मीदवार पूर्व सीएम जीतन राम मांझी के पक्ष में कांग्रेस अध्यक्ष […]
पटना : लोकसभा चुनाव के पहले चरण में राज्य की चार सीटों औरंगाबाद, जमुई, गया और नवादा पर चुनाव प्रचार का शोर मंगलवार की शाम पांच बजे थम गया. आखिरी दिन सभी प्रमुख उम्मीदवारों ने जम कर चुनाव प्रचार किया.
गया में महागठबंधन के उम्मीदवार पूर्व सीएम जीतन राम मांझी के पक्ष में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने चुनाव सभा की. पहले चरण में जिन प्रमुख उम्मीदवारोे के भाग्य का फैसला होना है, उनमें पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के अलावा जदयू के विजय कुमार मांझी, लोजपा के चिराग पासवान व चंदन कुमार और हम के उपेंद्र प्रसाद व भाजपा के सांसद सुशील कुमार सिंह प्रमुख हैं. इन चारों लोकसभा क्षेत्रों में गुरुवार को मतदान होगा. पहले चरण के लिए चार लोकसभा क्षेत्रों में कुल 7486 बूथ स्थापित किये गये हैं और मतदाताओं की संख्या 70 लाख 37 हजार 966 है. इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 36 लाख 83 हजार 885 है, जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 33 लाख 53 हजार 809 है. इनमें थर्ड जेंडर की संख्या 272 है.
चौथे चरण का नामांकन खत्म, आज होगी जांच
चौथे चरण में 29 अप्रैल को राज्य की जिन पांच सीटों पर मतदान होगा, उसके लिए मंगलवार को नामांकन कार्य पूरा कर लिया गया. नामांकन पत्रों की जांच बुधवार को की जायेगी और 12 अप्रैल तक नाम वापस लिये जा सकेंगे. चौथे चरण में दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय और मुंगेर की सीटें हैं.
पांचवें चरण की पांच सीटों के लिए नामांकन आज से
पांचवें चरण के चुनाव के लिए पांच लोकसभा क्षेत्रों सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारण और हाजीपुर में नामांकन की प्रक्रिया बुधवार से शुरू हो जायेगी. 18 अप्रैल तक नामांकन पत्र दाखिल होगा. 20 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच की जायेगी और 22 अप्रैल तक नाम वापस लिये जा सकेंगे. यहां छह मई को चुनाव कराया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement