27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : ससुर के खिलाफ चुनाव नहीं लड़ेंगे तेज प्रताप

पटना : लालू-राबड़ी के बड़े पुत्र व पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने मंगलवार को पार्टी के खिलाफ एक बार फिर बिगुल फूंक दिया. उन्होंने कहा कि वह अपने ससुर चंद्रिका राय के खिलाफ सारण सीट से चुनाव नहीं लड़ेंगे. लेकिन, शिवहर और जहानाबाद में घोषित अपने उम्मीदवारों के नामांकन और चुनाव प्रचार में […]

पटना : लालू-राबड़ी के बड़े पुत्र व पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने मंगलवार को पार्टी के खिलाफ एक बार फिर बिगुल फूंक दिया. उन्होंने कहा कि वह अपने ससुर चंद्रिका राय के खिलाफ सारण सीट से चुनाव नहीं लड़ेंगे.

लेकिन, शिवहर और जहानाबाद में घोषित अपने उम्मीदवारों के नामांकन और चुनाव प्रचार में शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि वह राजद को ऊंचाइयों पर ले जाना चाहते हैं, लेकिन छोटे भाई ने उनकी बात नहीं मानी.

उनके ससुर जीते या हारे, मुझे इससे कोई मतलब नहीं है. राजद ने चंद्रिका राय को सारण से प्रत्याशी बनाया है. पाटलिपुत्र सीट पर राजद उम्मीदवार और बड़ी बहन मीसा भारती के लिए मनेर क्षेत्र में प्रचार में निकलने से पहले उन्होंने मीडिया से कहा कि मेरे भाई तेजस्वी ने मेरी बात नहीं मानी. अब भी समय है, शिवहर से पार्टी उम्मीदवार बदलें. वह भाजपा का आदमी है.

इसके पहले उन्होंने शंखनाद किया और शिवहर के अपने उम्मीदवार अंगेश सिंह को तलवार भेंट की. तेज प्रताप ने कहा कि तेजस्वी को सारण सीट के लिए सोचना चाहिए था. यह पारिवारिक सीट है. तेजप्रताप ने यह भी कहा, मुझे दो सीटें चाहिए थीं. मैंने इसके पहले भी कहा था कि जहानाबाद से चंद्रमोहन और शिवहर सीट से अंगेश कुमार को टिकट मिलना चाहिए.

लेकिन, मेरी बात नहीं सुनी गयी. उन्होंने कहा कि वह पार्टी में बिखराव नहीं देखना चाहते हैं. वहीं, तेजप्रताप ने ट्वीट कर कहा है कि महाभारत का युद्ध कौरवों और पांडवों के बीच हुआ था. दोनों ओर के करोड़ों योद्धा मारे गये थे. उससे पहले न तो कभी ऐसा युद्द हुआ था और कभी भविष्य में ऐसा युद्द होने की संभावना है.

राबड़ी ने पीएम व सीएम पर साधा निशाना

पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने ट्वीट कर एनडीए, प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि रऊआ लोग सुनत बानी कि नीतीश कैसे गाली दे ताड़न! हर गरीब के खाता में 15 लाख में से एक्को रुपया ना मिलल. सब घोषणा हवा हवाई हो गइल.

मोदी फेरु चुनाव में जुमला बांटा ताड़न. ए जुमला में भटके के नइखे. इधर, विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव मंगलवार को तबीयत खराब होने के कारण चुनाव प्रचार में नहीं जा सके, उन्हें बुखार है और गले में परेशानी है. वहीं, शिवहर से राजद प्रत्याशी फैसल अली को बदलने की मांग को लेकर मंगलवार को राबड़ी देवी के सरकारी आवास पर शिवहर से आये राजद कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया.

सोमवार को राजद कार्यालय में भी शिवहर के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामचंद्र पूर्वे के समक्ष विरोध जताया था. उधर, राजद ने चुवाव प्रचार के लिए मंगलवार को नये गाने का टीजर लांच किया है. गाना विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव पर केंद्रित है. गाने में तेजस्वी की तुलना भगवान शिव से की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें