Advertisement
पटना : 30 तक बदल जायेगा जंक्शन का लुक
पटना : पटना जंक्शन का बाहरी लुक बदलने के साथ-साथ प्लेटफॉर्म-एक पर ग्रेनाइट लगाने, प्लेटफॉर्मों के शेड बदलने, पूर्वी छोर के फुट ओवरब्रिज में एस्केलेटर लगाने, यूरिनल को वाटर लेस बनाने से संबंधित योजनाओं पर कार्य किया जा रहा है. सोमवार को रेल मंडल के डीआरएम रंजन प्रकाश ठाकुर जंक्शन पहुंचे और जंक्शन पर चल […]
पटना : पटना जंक्शन का बाहरी लुक बदलने के साथ-साथ प्लेटफॉर्म-एक पर ग्रेनाइट लगाने, प्लेटफॉर्मों के शेड बदलने, पूर्वी छोर के फुट ओवरब्रिज में एस्केलेटर लगाने, यूरिनल को वाटर लेस बनाने से संबंधित योजनाओं पर कार्य किया जा रहा है.
सोमवार को रेल मंडल के डीआरएम रंजन प्रकाश ठाकुर जंक्शन पहुंचे और जंक्शन पर चल रही एक-एक योजना का स्थल निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियों व एजेंसियों को निर्देश दिया गया कि 30 अप्रैल तक हर हाल में सभी योजनाओं को पूरा करना है.
प्लेटफॉर्म-दस का भी बदला जायेगा फर्श : डीआरएम ने बताया कि प्लेटफॉर्म-एक के फर्श पर ग्रेनाइट लगाया जा रहा है. पूरे प्लेटफॉर्म पर 30 अप्रैल तक ग्रेनाइट लगाने का काम पूरा कर लिया जायेगा. इसके बाद प्लेटफॉर्म-10 का फर्श बदला जायेगा. इस प्लेटफॉर्म पर भी ग्रेनाइट लगाया जायेगा. ताकि, प्लेटफॉर्म संख्या-एक व दस हमेशा साफ-सुथरा दिखे. हालांकि, जंक्शन के बाहरी परिसर व प्लेटफॉर्म की सफाई व्यवस्था 24 घंटे सुनिश्चित की गयी है.
दुकान से 22 लाख के गहने की चाेरी
पीरबहोर की घटना. सीसीटीवी कैमरे और डीवीआर भी उठा ले गये चोर
शनिवार को साढ़े आठ बजे बंद हो गयी थी दुकान
मदीना ज्वेलर्स के दुकानदार इस्तिकार अहमद के अनुसार शनिवार को उन लोगों ने साढ़े आठ बजे दुकान को बंद कर दिया था. रविवार को दुकान हमेशा की तरह बंद थी.
इसके बाद वे लोग सोमवार को दुकान खोलने पहुंचे तो चोरी होने की जानकारी मिली. दुकानदार ने बताया कि करीब 20-22 लाख की ज्वेलरी चोरी हुई है. इसमें कुछ ज्वेलरी ग्राहकों के थे, जिन्होंने मरम्मत कराने को दिये थे. इधर, इस घटना के बाद अशोक राजपथ जैसे इलाके में होने वाले रात्रि गश्ती पर सवाल खड़े होने लगे हैं. चोर लाखों की ज्वेलरी चुरा कर ले गये और पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement