21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मसौढ़ी : दहेज के लिए विवाहिता की हत्या, शव को किया गायब

मसौढ़ी : एक लाख रुपये , बाइक व फ्रिज लिए ससुरालवालों ने 22 वर्षीया विवाहिता की हत्या कर उसके शव को भी गायब कर दिया. घटना धनरूआ थाना के मखदुमपुर गांव में रविवार रात को हुई. फिलहाल घटना के बाद से सभी आरोपित घर में ताला जड़ फरार हैं. वह अपने साथ विवाहिता की एक […]

मसौढ़ी : एक लाख रुपये , बाइक व फ्रिज लिए ससुरालवालों ने 22 वर्षीया विवाहिता की हत्या कर उसके शव को भी गायब कर दिया. घटना धनरूआ थाना के मखदुमपुर गांव में रविवार रात को हुई. फिलहाल घटना के बाद से सभी आरोपित घर में ताला जड़ फरार हैं. वह अपने साथ विवाहिता की एक वर्षीया बच्ची को भी ले गये हैं.
मृतका कमिंता के भाई सह नालंदा जिले के चिकसौरा थाना के जमुआरा दुर्गाटोला निवासी विजिंद्र कुमार ने धनरूआ थाना के मखदुमपुर गांव निवासी विवाहिता कमिंता के ससुर राजबल्लम प्रसाद, पति नवीन कुमार, देवर धर्मवीर प्रसाद, जेठ उपेंद्र प्रसाद व उन दोनों की पत्नी के खिलाफ सोमवार को धनरूआ थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. कमिंता की शादी नवीन कुमार के साथ चार वर्ष पूर्व हुई थी.
शादी के कुछ दिनों तक सब कुछ ठीक रहा. आरोप है की कुछ माह पूर्व से ससुरालवाले एक लाख नकदी, बाइक व फ्रिज के लिए विवाहिता कमिंता को प्रताड़ित करने लगे. आरोप है कि इस दौरान उनलोगों ने कई बार उसके साथ मारपीट भी की. आरोप है कि इधर बीते रविवार की रात ससुरालवालों ने कमिंता की हत्या कर दी और शव को गायब कर घर में ताला जड़ फरार हो गये. इधर, ग्रामीणों ने रविवार की देर रात विजिंद्र कुमार को उसके मोबाइल पर घटना की सूचना दी.
सूचना पाकर विजिंद्र कुमार सोमवार की सुबह मखदुमपुर गांव पहुंचा और बहन कमिंता देवी, उसके ससुराल के सभी सदस्यों व कमिंता की बेटी को गायब पाया. मृतका के भाई ने आशंका जतायी है कि बच्ची की भी कहीं हत्या न कर दी गयी हो.
धनरूआ थानाध्यक्ष सुमन कुमार ने बताया कि पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा. फिलहाल सभी अभियुक्त घर से फरार हैं.
शादी का कार्ड बांटने जा रहे पिता-पुत्र को ट्रैक्टर ने रौंदा
मातम में बदली खुशियां
मृतक देवेंद्र यादव के मंझले पुत्र नीतीश कुमार की शादी संपतचक में काजीपुर निवासी बाल मुकुंद शर्मा की पुत्री शशि कला से 25 को होनी तय हुई थी और 21 को तिलक था.
पूरा परिवार शादी की तैयारी में जुटा हुआ था. पिता देवेंद्र खुद शादी का कार्ड अपने रिश्तेदार के घर देने जा रहा था, लेकिन किसी को क्या पता था कि थोड़ी देर बाद खुशियां मातम में बदल जायेंगी.
घटना की सूचना मिलते ही सीओ कुमार कुंदन लाल और थानेदार जय प्रकाश पहुंचे.
सीओ ने बताया कि सभी प्रक्रिया के बाद मृतक के परिवार को चार लाख संपतचक प्रखंड से मिलेगा, क्योंकि मृतक संपतचक का रहने वाला था. दाह-संस्कार के लिए तीन हजार रुपये तत्काल दिया गया. वहीं,थानेदार जय प्रकाश ने बताया कि चालक ट्रैक्टर छोड़ कर फरार हो गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें