पटना : पटना हाईकोर्ट के आधा दर्जन एडिशनल जज ने स्थायी जज के रूप में शपथ ली. पटना हाईकोर्ट के मार्बल हॉल में सोमवार को आयोजित समारोह में चीफ जस्टिस एपी शाही ने जस्टिस डॉ अनिल उपाध्याय, जस्टिस राजीव रंजन प्रसाद, जस्टिस मोहित शाह, जस्टिस पीसी जायसवाल, जस्टिस संजय कुमार, जस्टिस मधुरेश प्रसाद को शपथ दिलायी.
पटना लॉ कॉलेज के एक ही बैच के सात छात्र अब हाईकोर्ट में जज
पटना लॉ कॉलेज के 1986 बैच के छात्रों में सात छात्र अब पटना हाईकोर्ट में जज हैं. ये सभी अलग-अलग समय में हाईकोर्ट में जज बने हैं. इनमें पांच अधिवक्ता कोटे से जज बने हैं, जबकि दो न्यायिक कोटे से जज बने हैं. मालूम हो कि जस्टिस ज्योति सरन, जस्टिस दिनेश कुमार सिंह, जस्टिस विकास जैन, जस्टिस अंजना मिश्रा, जस्टिस प्रभात कुमार झा, जस्टिस वीरेंद्र कुमार और जस्टिस डॉ अनिल कुमार उपाध्याय पटना लॉ कॉलेज से लॉ की परीक्षा पास करने के बाद अधिवक्ता बने थे.