पटना : धार्मिक और पर्यटन के लिहाज से महत्वपूर्ण गया शहर को राजधानी पटना से जोड़ने वाली मुख्य सड़क के खस्ताहाल पर हाइकोर्ट ने नाराजगी जाहिर की है. कोर्ट ने एनएचआइए व राज्य के सड़क निर्माण विभाग से 13 मई तक जवाब तलब किया है.
Advertisement
मुख्य सड़क की खस्ता हालत पर हाइकोर्ट ने जाहिर की नाराजगी
पटना : धार्मिक और पर्यटन के लिहाज से महत्वपूर्ण गया शहर को राजधानी पटना से जोड़ने वाली मुख्य सड़क के खस्ताहाल पर हाइकोर्ट ने नाराजगी जाहिर की है. कोर्ट ने एनएचआइए व राज्य के सड़क निर्माण विभाग से 13 मई तक जवाब तलब किया है. न्यायाधीश ज्योति शरण की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने इस मामले […]
न्यायाधीश ज्योति शरण की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने इस मामले को लेकर दायर लोकहित याचिका पर सुनवाई करते हुए यह निर्देश दिया. कोर्ट ने कहा कि गया शहर का गौरवशाली अतीत फिर से बहाल करने की आवश्यकता है.
गया शहर धार्मिक व पर्यटन के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है. कोर्ट को याचिकाकर्ता की ओर से बताया गया कि इस शहर में बुनियादी सुविधाओं के अभाव के कारण पर्यटकों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. इस शहर को जोड़ने वाली सभी सड़कों की स्थिति काफी खराब है.
सड़कों के खराब और खस्ताहाल के कारण ही पटना से गया जाने में छह से आठ घंटे लग जाते हैं. जबकि, गया और पटना शहर के बीच की दूरी सिर्फ 100 किलोमीटर है. गया जैसे महत्वपूर्ण और धार्मिक तीर्थस्थल के विकास पर भी जोर दिये जाने की जरूरत है. ताकि, पर्यटकों व तीर्थयात्रियों को यहां आने में किसी प्रकार की कठिनाई नहीं हो.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement