बख्तियारपुर : सालिमपुर पुलिस ने थाना क्षेत्र के सुंदरपुर गांव स्थित एक होटल के समीप ट्रक से सरिया चोरी कर रहे तीन लोगों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने मौके से 15 टन सरिया भी बरामद किया है.
Advertisement
ट्रक से सरिया चोरी करते तीन गिरफ्तार
बख्तियारपुर : सालिमपुर पुलिस ने थाना क्षेत्र के सुंदरपुर गांव स्थित एक होटल के समीप ट्रक से सरिया चोरी कर रहे तीन लोगों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने मौके से 15 टन सरिया भी बरामद किया है. इस संबंध में अनुमंडल पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर […]
इस संबंध में अनुमंडल पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर जब वहां छापेमारी की गयी तो पुलिस ने ट्रक से सरिया उतारते चालक दीदारगंज निवासी पंकज यादव, खलासी लल्लू यादव व उनकी मदद कर रहे सौरभ कुमार नामक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. एएसपी ने बताया कि इस कारोबार से जुड़े दो भाइयों डोमन राय व पंकज राय के बारे में जानकारी प्राप्त हुई है, जो फरार हो गये.
उन्होंने ने बताया कि सरिया ट्रक से उतारकर इन्हीं दोनों भाइयों के गोदाम में रखा जाताथा. गोदाम से पुलिस ने चोरी का कोयला भी बरामद किया है. पुलिस दोनों कारोबारियों के गिरफ्तारी में जुटी है.
सुबह गार्ड को फोन करके खुलवायी गयी बाहर से बंद फ्लैटों की कुंडी
शनिवार की सुबह अपार्टमेंट के सेकेंड और फोर्थ फ्लोर पर रहने वाले फ्लैट मालिक जब सो कर उठे और बाहर निकलने के लिए दरवाजा खोलने लगा तो पता चला कि दरवाजा बाहर से बंद है.
इसके बाद बारी-बारी से लोगों ने गार्ड को फोन करके बुलाया और अपने फ्लैट की कुंडी को खुलवाया. बाहर निकलने पर पता चला कि तीन फ्लैटों में चोरी हुई है.
इसमें फ्लैट संख्या 201 में रहने वाले ट्रांसपोर्टर राजबीर सिंह, 405 में रहने वाले इंजीनियर संजय सिंह और और 404 में रहने वाले सब इंस्पेक्टर सुदेश कुमार का फ्लैट शामिल हैं. तीनों लोग बाहर रह रहे थे. इंजीनियर संजय दिल्ली में निजी कंपनी में नौकरी करते हैं.
अभी वह पटना पहुंचे नही हैं लेकिन उनके फ्लैट से करीब पांच लाख रुपये की चोरी का अनुमान है. इतने की ही चोरी राजबीर के फ्लैट में भी हुई है. इसके अलावा सब इंस्पेक्टर सुदेश कुमार के फ्लैट से करीब चार लाख रुपये के गहने, करीब एक लाख रुपये कैश गायब हुआ है.
महिला स्वीपर से हो रही है पूछताछ, बेटा फरार : जिस अपार्टमेंट में चोरी हुई है, उसमें सीसीटीवी नहीं लगी हुई है. घटना के वक्त गार्ड का कहना है कि उसे नींद लग गयी थी. इस दाैरान चोर अपार्टमेंट दाखिल हो गये.
वहीं घटना के बाद महिला स्वीपर पर शक जाहिर किया गया है जो झाड़-पोछा करने आती है. हवाई अड्डा थाने की पुलिस उसे पकड़ कर थाने ले गयी है. उससे पूछताछ हो रही है. पुलिस का कहना है कि महिला स्वीपर का बेटा फरार हो गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement