Advertisement
मसौढ़ी से युवती को अगवा कर एटा में 65 हजार में बेचा
तीन माह पूर्व बाजार से गायब हो गयी थी युवती युवती मुगलसराय से बरामद, अपहरणकर्ता फरार मसौढ़ी : धनरूआ थाना के मोगलानीचक गांव से बीते करीब तीन माह पूर्व मसौढ़ी बाजार से अगवा व बाद में मुगलसराय में एक युवक के हाथों बेची गयी 19 वर्षीया युवती को पुलिस ने बुधवार को पंडित दीन दयाल […]
तीन माह पूर्व बाजार से गायब हो गयी थी युवती
युवती मुगलसराय से बरामद, अपहरणकर्ता फरार
मसौढ़ी : धनरूआ थाना के मोगलानीचक गांव से बीते करीब तीन माह पूर्व मसौढ़ी बाजार से अगवा व बाद में मुगलसराय में एक युवक के हाथों बेची गयी 19 वर्षीया युवती को पुलिस ने बुधवार को पंडित दीन दयाल उपाध्याय (मुगलसराय) स्टेशन से एक युवक के साथ बरामद कर लिया. पुलिस युवती को गुरुवार को न्यायालय में पेश कर बयान दर्ज करायेगी. बीते करीब तीन माह पूर्व मसौढ़ी बाजार से घर नहीं लौटने पर युवती के पिता ने धनरूआ थाना में लापता होने का मामला दर्ज कराया था.
युवती बीते करीब तीन माह पूर्व मसौढ़ी बाजार खरीदारी करने आयी थी. इसी दौरान अजय नामक युवक ने उसके मुंह को रूमाल से बंद कर उसका अपहरण कर उसे पटना ले गया था. वहां छह तल्ले एक मकान में आठ-दस दिन रखने के बाद अजय युवती को पंडित दीन दयाल उपाध्याय स्टेशन ( मुगलसराय ) ले गया. वहां उसने युवती को यूपी के एटा जिले के जयथरा थाना के गरिया माखन निवासी पप्पूश्री के पुत्र ईश्वर दयाल के हाथों 65 हजार में बेच दिया था.
तीन दिनों पूर्व भाई को फोन कर दी थी सूचना
बीते तीन दिनों पूर्व युवती किसी तरह भाई को फोन कर आपबीती बतायी. हालांकि, वह कहां थी यह नहीं बता सकी. इसके बाद युवती का भाई धनरूआ थाना पहुंचा और सारी जानकारी दी.
पुलिस ने युवती द्वारा किये गये मोबाइल कॉल का सीडीआर निकाला और बुधवार की सुबह युवती को पंडित दीन दयाल उपाध्याय स्टेशन (मुगलसराय ) के पास से बरामद कर लिया. पुलिस ने मौके से ईश्वर दयाल को भी गिरफ्तार कर लिया. मुख्य आरोपित अजय की गिरफ्तारी के लिए वह छापेमारी कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement