पटना : लोकसभा चुनाव में इस बार नये खिलाड़ी के रूप में बिहार में कन्हैया कुमार और मुकेश सहनी की इंट्री हुई. वैसे जदयू ने राजनीति में पहली दफा आये दाे डाॅक्टरों को उम्मीदवार बनाया है, पर ग्लैमर और प्रोफेश्नल क्षेत्र से बड़ा चेहरा चुनावी आखाड़े में नहीं आया. पिछले लोकसभा चुनाव में ब्यूरोक्रेसी से राजनीति में आये आरके सिंह और मनोज तिवारी जैसे लोगों ने राजनीति में शामिल होकर सफलता पायी थी.
इधर, दो बार पश्चिम चंपारण लोकसभा क्षेत्र से अपनी किस्मत आजमा चुके निर्माता निर्देशक प्रकाश झा इस बार के चुनावी चर्चा से बाहर हैं.
राजनीति और सत्ता से प्रभावित होकर प्रोफेशनल खींचे चले आते हैं. उनकी इच्छा होती है कि वह भी संसद में पहुंच कर जनता की सीधे सेवा करें. इस बार होने वाले लोकसभा चुनाव में मुकेश सहनी मैदान में हैं.
उन्होंने पार्टी भी बना ली है. वह मुंबई में फिल्मी दुनिया से संबंध रखते हैं. इसके अलावा एक नया चेहरा इस बार की राजनीति में आया है, वह है जेएनयू की छात्र राजनीति से निकले कन्हैया कुमार.
कन्हैया बेगूसराय लोकसभा क्षेत्र से चुनाव के मैदान में हैं. अब तक वैसा कोई बड़ा चेहरा जो चिकित्सा क्षेत्र से हो, प्रबंधन क्षेत्र से हो, प्रशासनिक क्षेत्र से हो या शोध क्षेत्र से जुड़ा हुआ व्यक्ति चुनावी मैदान में नहीं है. वैसे चुनाव के पूर्व से एक पूर्व आइपीएस अधिकारी पटना के ऑटो पर अपना पोस्टर चिपका कर चुनाव मैदान में आने का संकेत दे रहे हैं.
