Advertisement
मसौढ़ी : जान जोखिम में डाल कर रेलवे ट्रैक पार करते हैं लोग
मसौढ़ी : पटना-गया रेलखंड के पुनपुन घाट हाॅल्ट के पास स्थित पुनपुन नदी के एक से दूसरे छोर जाने के लिए लोग रेलवे ट्रैक से ही आते जाते हैं. दिन के उजाले से लेकर रात के अंधेरे तक लोग एक छोर से दूसरे छोर तक जाने के लिए रेलवे ट्रैक का ही इस्तेमाल करते हैं. […]
मसौढ़ी : पटना-गया रेलखंड के पुनपुन घाट हाॅल्ट के पास स्थित पुनपुन नदी के एक से दूसरे छोर जाने के लिए लोग रेलवे ट्रैक से ही आते जाते हैं.
दिन के उजाले से लेकर रात के अंधेरे तक लोग एक छोर से दूसरे छोर तक जाने के लिए रेलवे ट्रैक का ही इस्तेमाल करते हैं. हालांकि, नदी पर लगे रेल ट्रैक के बगल में एक फुटपाथ भी है, लेकिन वह काफी जर्जर होने की वजह से लोग उसका इस्तेमाल न कर ट्रैक से ही आना जाना ज्यादा मुनासिब समझते हैं. इधर, इस रेलखंड में पूरे दिन मेल व सवारी गाड़ियों के अलावा दर्जनों मालगाड़ियों का आना जाना लगा रहता है. ऐसी स्थिति में बराबर कोई बड़ी घटना की आशंका बनी रहती है. इधर रेल प्रशासन की तरफ से इस दिशा में कोई पहल न करने से लोग जान जोखिम में डाल रेलवे ट्रैक पाक करने को मजबूर हैं. स्थानीय मुखिया सतगुरु प्रसाद, चिनियाबेला निवासी अंजनी कुमार सुदन, पुनपुन निवासी नीरज कुमार, नीरज पटेल, मनीष कुमार, सुदामा पांडेय, कृष्णा प्रसाद समेत अन्य लोगों का कहना है कि पुनपुन बाजार नदी के एक छोर पर होने व नदी के दूसरे छोर से बाजार आने वाले लोगों के लिए नदी पर बना पुल बाजार से काफी दूर है. इस वजह से लोग वहां न जाकर रेलवे ट्रैक से ही आते जाते हैं.
उनका कहना था कि नदी पर ट्रैक के बगल में फुटपाथ बना है, लेकिन उसकी स्थिति काफी दयनीय है, कई जगह फुटपाथ पर लगे सीमेंट के स्लैब जर्जर स्थिति में है. इसी वजह से लोग फुटपाथ से न जाकर ट्रैक से ही आते जाते हैं. ट्रैक पार कर रहे लोगों के बीच अजीबो गरीब स्थिति उस वक्त उत्पन्न हो जाती है जब ट्रैक पर ट्रेन आ जाती है. समय रहते रेलवे द्वारा सख्ती से अंकुश लगाने की आवश्यकता है वर्ना कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है.
फुटपाथ की मरम्मती के लिए टेंडर हो चुका है
रेलखंड के प्रशाखा अभियंता (आइओडब्लू) उपेंद्र प्रसाद का कहना है कि फुटपाथ लोगों के आने जाने के लिए ही बनाया जाता है. अगर लोग इसका पालन न कर ट्रैक से आते जाते हैं तो खुद खतरा मोल ले रहे हैं. फुटपाथ इतना भी जर्जर नहीं है कि लोग आ जा न सके. बावजूद फुटपाथ की मरम्मती के लिए टेंडर हो चुका है और ब्रिज विभाग बहुत जल्दी काम लगायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement