Advertisement
पटना : रणक्षेत्र बना पटना एयरपोर्ट, रविशंकर व आरके सिन्हा के समर्थकों में हुई मारपीट
पटना : पटना एयरपोर्ट परिसर मंगलवार की दोपहर 12 बजे रणक्षेत्र में उस समय तब्दील हो गया, जब केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और भाजपा सांसद आरके सिन्हा के समर्थकों में अचानक मारपीट होने लगी. रविशंकर प्रसाद पटना साहिब से टिकट मिलने के बाद जब पहली बार पटना एयरपोर्ट पहुंचे, तो बड़ी संख्या में उनके समर्थक […]
पटना : पटना एयरपोर्ट परिसर मंगलवार की दोपहर 12 बजे रणक्षेत्र में उस समय तब्दील हो गया, जब केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और भाजपा सांसद आरके सिन्हा के समर्थकों में अचानक मारपीट होने लगी. रविशंकर प्रसाद पटना साहिब से टिकट मिलने के बाद जब पहली बार पटना एयरपोर्ट पहुंचे, तो बड़ी संख्या में उनके समर्थक स्वागत करने के लिए जुटे हुए थे.
इसी दौरान कुछ लोग उनका विरोध करते हुए उन्हें काला झंडा दिखाने लगे और वापस जाने के नारे लगाने लगे. साथ ही कुछ लोगों ने पटना साहिब से भाजपा के टिकट के दावेदार रहे आरके सिन्हा के समर्थन में भी नारेबाजी की. हंगामे के बीच रविशंकर प्रसाद के समर्थक विरोध कर रहे लोगों के साथ भिड़ गये. पहले दोनों के बीच तनातनी हुई, फिर बहस के बाद मारपीट शुरू हो गयी.
रविशंकर प्रसाद मंगलवार को एयर इंडिया की फ्लाइट 409 से दिल्ली से पटना पहुंचे थे. उनके समर्थकों की संख्या करीब दो-ढाई सौ थी, जबकि उनका विरोध करने वालों की संख्या 15-20 थी. लिहाजा रविशंकर के समर्थक आरके सिन्हा के समर्थकों पर भारी पड़े और उन्हें दौड़ा-दौड़ा कर पीटा.
एयरपोर्ट के पिक ड्रॉप एरिया में यह भिड़ंत हुई, जिसे जल्द ही वहां पर तैनात पुलिसकर्मियों और कुछ वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ताओं ने बीच-बचाव कर रोक दिया. लेकिन रविशंकर प्रसाद को काला झंडा दिखाने वालों का दल जब बीच-बचाव के बाद घटनास्थल से निकलने की कोशिश कर रहा था, तो रविशंकर समर्थकों ने उन्हें पीछे से लात-घूसे जमाये. एक ने तो जूते से पिटाई की. सचिवालय डीएसपी राजेश प्रभाकर ने बताया कि मामले में कोई लिखित शिकायत या एफआइआर दर्ज नहीं की गयी है.
हालांकि एयरपोर्ट पर हुए इस घटना के बाद भाजपा प्रदेश कार्यालय ने हंगामा करने वाले लोगों को आरके सिन्हा का समर्थक नहीं बताया. साथ ही इन्हें भाजपा से निष्कासित कार्यकर्ता बताया. इस मामले में भाजपा पटना महानगर अध्यक्ष सीताराम पांडेय ने विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि एयरपोर्ट पर छह-सात लोगों ने केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद का विरोध करने की कोशिश की, इसमें प्रमुख हरि तिवारी हैं. यह पीरो (भोजपुर) के रहने वाले हैं और पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण भाजपा से पहले ही निष्कासित हैं. तिवारी पटना साहिब के बाहरी हैं, वे यहां के निवासी भी नहीं हैं.
भाजपा अराजक पार्टी: तेजस्वी
विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने पटना एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री और पटना साहिब से भाजपा के प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद और भाजपा सांसद आरके सिन्हा के समर्थकों के बीच हुई मारपीट पर कहा कि भाजपा अराजक पार्टी है. पहले भी भाजपा के सांसद अपने विधायक को पीट चुके हैं. श्री यादव ने राहुल गांधी के यात्रा का स्वागत किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement