Advertisement
बिहटा में शिव चर्चा के दौरान मधुमक्खियों का हमला, दो महिलाओं की मौत
बिहटा : थाना क्षेत्र के मीठापुर गांव के काशीधाम में मंगलवार को शिव चर्चा करने आयीं महिलाओं पर अचानक मधुमक्खियों के झुंड ने हमला बोल दिया. इस दौरान मधुमक्खियों ने करीब दो दर्जन महिलाओं को काट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. इनमें दो महिलाओं की अस्पताल ले जाने के दौरान मौत हो गयी. […]
बिहटा : थाना क्षेत्र के मीठापुर गांव के काशीधाम में मंगलवार को शिव चर्चा करने आयीं महिलाओं पर अचानक मधुमक्खियों के झुंड ने हमला बोल दिया.
इस दौरान मधुमक्खियों ने करीब दो दर्जन महिलाओं को काट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. इनमें दो महिलाओं की अस्पताल ले जाने के दौरान मौत हो गयी. घायल 20 महिलाओं में पांच की हालत गंभीर बतायी जा रही है, जिनका अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. बताया जाता है कि शिवगढ़ निवासी विफन राम अपने नाती की मन्नत उतारने के लिए साढू के गांव मीठापुर के काशीधाम पहुंचे थे. विफन के परिवार के साथ उसके साढू के गांव अख्तियारपुर की महिलाएं भी भाग लेने आयी थीं. दिन में करीब तीन बजे के करीब अचानक एक बंदर ने मधुमक्खियों के छत्ते पर हमला बोल दिया.
इससे मधुमक्खियों ने महिलाओं पर हमला कर दिया. इसकी चपेट में आयी महिलाएं बदहवास होकर भागने लगीं. कुछ ने गेहूं के खेत तो कइयों ने बगल में स्थित सरकारी विद्यालय में जाकर अपनी जान बचायी, लेकिन तब तक करीब दो दर्जन महिलाएं इसके चपेट में आ गयी थीं. मृत महिलाओं में एक की पहचान अख्तियारपुर निवासी जनार्दन साव की पत्नी राज कुमारी देवी और दूसरी शिवगढ़ की रहने वाली बतायी जाती है.
20 महिलाएं घायल, पांच की हालत गंभीर
जख्मी महिलाओं में शिव विलास राम की पत्नी उमरावती देवी, बृजनंदन राम की पत्नी कौशल्या देवी, शिवगढ़ निवासी अजय प्रसाद की पत्नी अनिता देवी, विलन प्रसाद की पत्नी सुधा देवी, रवि कांत कुमार की पत्नी आरती कुमारी, जलंधर साव की पत्नी निर्मला देवी, फौदारी साव की पत्नी प्रमिला देवी, योगेंद्र साव की पत्नी मीणा देवी, स्व बिजेंद्र ठाकुर की पत्नी ज्योति कुमारी, गोविंद साव की पत्नी पुष्पा देवी, स्व केदार ठाकुर की पत्नी देवलक्षण देवी, श्रीनिवास चौधरी की पत्नी अमरावती देवी, पूजन राम की पत्नी आशा देवी शामिल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement