Advertisement
पटना : 31 को पीएम करेंगे नालंदा में चौकीदार कार्यकर्ताओं से बात
‘मैं भी चौकीदार’ कार्यक्रम के तहत इससे जुड़े कार्यकर्ताओं और आम लोगों से पीएम करेंगे सीधी बात बिहार में सिर्फ नालंदा जिले में ही पीएम के कार्यक्रम में होगा दो तरफा संवाद पटना : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खुद को चौकीदार बताने के बाद इस चुनावी समर में पार्टी ने ‘मैं भी चौकीदार’ अभियान चला […]
‘मैं भी चौकीदार’ कार्यक्रम के तहत इससे जुड़े कार्यकर्ताओं और आम लोगों से पीएम करेंगे सीधी बात
बिहार में सिर्फ नालंदा जिले में ही पीएम के कार्यक्रम में होगा दो तरफा संवाद
पटना : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खुद को चौकीदार बताने के बाद इस चुनावी समर में पार्टी ने ‘मैं भी चौकीदार’ अभियान चला रखा है. यह अभियान सोशल मीडिया पर भी तेजी से चल रहा है. इसके अंतर्गत 31 मार्च को प्रधानमंत्री बिहार के नालंदा जिले में ‘चौकीदारों’ या इस अभियान में शामिल हुए लोगों और कार्यकर्ताओं से सीधे बात करेंगे. ये लोग सीधे पीएम से सवाल कर सकते हैं और बदले में उसका जवाब उनसे सुन सकते हैं.
इस विशेष कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावा डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी समेत अन्य सभी प्रमुख लोगों के शामिल होने की संभावना है. इसमें तीनों घटक दलों भाजपा, जदयू और लोजपा के प्रमुख नेता मौजूद होंगे. इसके लिए नालंदा जिले के बिहारशरीफ में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. ऐसे प्रधानमंत्री का संबोधन सभी 40 लोकसभा क्षेत्रों में बने सेंटरों में प्रसारित होगा. यहां मौजूद लोग इसे सुन सकेंगे. सिर्फ नालंदा में ही लोग पीएम के साथ दोनों तरफ से संवाद कर सकते हैं.
इस कार्यक्रम के तहत देश के 500 केंद्रों पर उनका भाषण प्रसारित किया जायेगा. इसमें सिर्फ 17 केंद्र ही ऐसे होंगे, जहां लोगों के साथ दो तरफा संवाद किया जायेगा.
‘मैं भी चौकीदार’ अभियान में सोशल मीडिया पर इस हैश-टैग का उपयोग अब तक 23 लाख से ज्यादा लोग कर चुके हैं. इन्हीं चौकीदारों से पीएम सीधे मुखातिब होंगे. लोकसभा चुनाव की घोषणा होने के बाद भाजपा का यह सबसे बड़ा कैंपेन है, जिसे सोशल मीडिया पर भी चलाया जा रहा है. इसमें अधिक से अधिक लोगों खासकर युवाओं को इससे जोड़ने के लिए खासतौर से फोकस किया जा रहा है. इसके तहत फेसबुक, ट्वीटर समेत अन्य सभी सोशल साइट्स पर लोग इसके हैश-टैग का उपयोग कर रहे हैं.
31 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के 500 शहरों के उन लोगों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये संवाद करेंगे, जो कहते हैं कि हां मैं भी चौकीदार हूं. बिहार के नालंदा में होने वाले कार्यक्रम में तीनों दल के सभी प्रमुख नेता मौजूद रहेंगे.
नित्यानंद राय, प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement