Advertisement
मसौढ़ी : खलिहान में रखी मसूर की फसल में लगा दी आग
दो लाख की क्षति का अनुमान, अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी मसौढ़ी : पुनपुन प्रखंड के लखना स्थित सालिमपुर गांव के दो किसानों के खलिहान में रखी दस बीघे की मसूर की फसल में बदमाशों ने बीते बुधवार की देर रात आग लगा दी . अगलगी में पूरी फसल जलकर राख हो गयी .इस संबंध मे […]
दो लाख की क्षति का अनुमान, अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी
मसौढ़ी : पुनपुन प्रखंड के लखना स्थित सालिमपुर गांव के दो किसानों के खलिहान में रखी दस बीघे की मसूर की फसल में बदमाशों ने बीते बुधवार की देर रात आग लगा दी . अगलगी में पूरी फसल जलकर राख हो गयी .इस संबंध मे गांव के किसान लालदेव सिंह की विधवा कलावती देवी व मुंद्रिका सिंह ने गौरीचक थाने में शुक्रवार को अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है .इस अगलगी से दोनों किसानों की करीब दो लाख रुपये की क्षति का अनुमान लगाया गया है .
जानकारी के अनुसार गौरीचक थाना के सालिमपुर निवासी किसान कलावती देवी व मुंद्रिका सिंह की करीब दस बीघे की मसूर की फसल गांव से सटे खेत में बने खलिहान में रखी थी . बीते बुधवार की रात होलिका दहन तक दोनों किसान अपने खलिहान की रखवाली कर रहे थे .
उनका कहना था कि होलिका दहन के समय कहीं कोई अपनी लुकवारी खलिहान में न फेंक इसलिए दोनों खलिहान में बैठे थे .होलिका दहन के बीत जाने के काफी देर बाद दोनों अपने- अपने घर चले गये .आरोप है कि इसके बाद किसी अज्ञात ने सुनियोजित तरीके से खलिहान में आग लगा दी. थानाध्यक्ष साकेत कुमार ने बताया कि इस संबंध में दोनों किसानों ने आवेदन दिया है .पुलिस छानबीन कर रही है .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement