8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एनडीए की सूची में 13 सवर्ण, 12 पिछड़ा व 7 अतिपिछड़ा

सामाजिक और पारिवारिक समीकरण की तस्वीर हुई साफ, 39 उम्मीदवारों की सूची जारी पटना : एनडीए की 39 उम्मीदवारों की सूची में 13 अगड़ी जाति के उम्मीदवार हैं. भाजपा ने सबसे अधिक नौ अगड़ी जाति के उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतारा है. जबकि, जदयू और लोजपा ने दो-दो सवर्ण उम्मीदवारों को मौका दिया है. […]

सामाजिक और पारिवारिक समीकरण की तस्वीर हुई साफ, 39 उम्मीदवारों की सूची जारी
पटना : एनडीए की 39 उम्मीदवारों की सूची में 13 अगड़ी जाति के उम्मीदवार हैं. भाजपा ने सबसे अधिक नौ अगड़ी जाति के उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतारा है. जबकि, जदयू और लोजपा ने दो-दो सवर्ण उम्मीदवारों को मौका दिया है. अति पिछड़ी जातियों में सबसे अधिक जदयू ने मौका दिया है.
पार्टी ने चार सीटों पर अति पिछड़ी जातियों के प्रत्याशी उतारे हैं. इनमेे झंझारपुर से रामप्रीत मंडल, भागलपुर से अजय मंडल, सुपौल से दिलेश्वर कमैत और जहानाबाद से चंद्रदेव चंद्रवंशी के नाम हैं. इसके अलावा जदयू ने गया सुरक्षित सीट से मुसहर समाज के विजय मांझी और गोपालगंज से डा आलोक सुमन को उम्मीदवार बनाया है.
एनडीए ने इस बार 13 सवर्ण जाति के अलावा सात अतिपिछड़ा और छह एससी वर्ग के उम्मीदवारों को टिकट दिया है. अगर किसी एक जाति की बात करें, तो सबसे ज्यादा राजपूत जाति से सात लोगों को टिकट मिला है.
अकेले भाजपा ने पांच राजपूत उम्मीदवार उतारे हैं. भाजपा ने तीन यादव जिसमें उजियारपुर से नित्यानंद राय, पाटलिपुत्र से रामकृपाल यादव और मधुबनी से अशोक यादव शामिल हैं. इसी प्रकार जदयू ने बांका से गिरिधारी यादव और मधेपुरा से दिनेश चंद्र यादव को उम्मीदवार घोषित किया है. एक कायस्थ और कुर्मी समाज से एक उम्मीदवार उतारे हैं. एनडीए में एकमात्र मुस्लिम समाज से जदयू केे किशनगंज से महमूद अशरफ उम्मीदवार बनाये गये हैं. अति-पिछड़ा समाज में शामिल सभी जातियों से सात लोगों को टिकट दिया गया है. अगर पूरे पिछड़ा समाज की बात करें, तो 12 लोगों को उम्मीदवार बनाया गया है.
एनडीए से इस समाज के इतने लड़ाके मैदान में
कुशवाहा (3): वाल्मिकी नगर से वैद्यनाथ महतो, पूर्णिया से संतोष कुमार कुशवाहा, काराकाट से महाबली सिंह
वैश्य (3)- पश्चिम चंपारण से संजय जायसवाल, शिवहर- रमा देवी, सीतामढ़ी- डॉ. वरूण कुमार
राजपूत (7)- पूर्वी चंपारण से राधामोहन सिंह, सीवान- कविता सिंह, महाराजगंज- जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, आरा- आरके सिंह, औरंगाबाद- सुशील कुमार सिंह, वैशाली- वीणा देवी, सारण-राजीव प्रताप रूडी
भूमिहार (3)- मुंगेर- ललन सिंह, बेगूसराय- गिरिराज सिंह, नवादा- चंदन कुमार
यादव (5)- मधुबनी- अशोक कुमार यादव, सहरसा- दिनेश चंद्र यादव, बांका- गिरिधारी यादव, पाटिलपुत्र- रामकृपाल यादव, उजियारपुर- नित्यानंद राय
अति पिछड़ा (7)- झंझारपुर- रामप्रित मंडल, सुपौल- दिलेश्वर कमैत, अररिया- प्रदीप सिंह,कटिहार- दुलालचंद गोस्वामी, मुजफ्फरपुर- अजय निषाद, भागलपुर- अजय कुमार मंडल, जहानाबाद- चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी
मुस्लिम (1)- किशनगंज- महमूद अशरफ
कुर्मी (1)- नालंदा- कौशलेंद्र कुमार
ब्राह्मण (2)- दरभंगा- गोपालजी ठाकुर, बक्सर- अश्विनी कुमार चौबे
कायस्थ (1)- पटना साहिब- रविशंकर प्रसाद
एससी वर्ग (6)- गोपालगंज- डॉ. आलोक कुमार सुमन, हाजीपुर- पशुपति कुमार पारस, समस्तीपुर- रामचंद्र पासवान, सासाराम- छेदी पासवान, गया- विजय कुमार मांझी, जमुई- चिराग पासवान
इस पार्टी ने उतारे इस जाति के इतने उम्मीदवार
भाजपा ने 17 सीटों में आठ सीटें सामान्य वर्ग को दिया है, जिसमें पांच राजपूत, दो ब्राह्मण, एक भूमिहार और एक कायस्थ शामिल हैं. इसके अलावा तीन यादव, दो वैश्य, तीन अति-पिछड़ा और एक पासवान को उम्मीदवार बनाया है. वहीं, जदयू ने अपनी 17 सीटों में दो सामान्य वर्ग को दिया है, जिसमें एक भूमिहार और एक राजपूत शामिल हैं. इसके अलावा एक वैश्य, एक कुर्मी, तीन कुशवाहा, एक मांझी, पांच अत्यंत पिछड़ा, एक अल्पसंख्यक, एक रविदास और दो यादव शामिल हैं. लोजपा की पांच सीटों में एक भूमिहार, एक राजपूत और तीन पासवान शामिल हैं. जबकि एक सीट खगड़िया पर उम्मीदवार की घोषणा नहीं हुई है.
…कई पूर्व सांसद के बेटे और भाई को भी मिला टिकट
लोजपा से सबसे ज्यादा एक ही परिवार के तीन सदस्य लड़ रहे चुनाव, दो भाई और एक भतीजा
सबसे ज्यादा राजपूत जाति से सात लोगों को टिकट मिला
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel