पटना : जिला प्रशासन के द्वारा कई स्कूल-कॉलेजों में मतदाता कार्यक्रम का शुक्रवार को शुरुआत की गयी. जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी कुमार रवि ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए ई.वी.एम. और वी.वी.पैट के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि आप जिस उम्मीदवार के पक्ष में मतदान करेंगे उनका नाम वीवीपैट में 7 सेकेंड के लिए देख सकेंगे.
Advertisement
स्कूल-कॉलेजों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम शुरू
पटना : जिला प्रशासन के द्वारा कई स्कूल-कॉलेजों में मतदाता कार्यक्रम का शुक्रवार को शुरुआत की गयी. जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी कुमार रवि ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए ई.वी.एम. और वी.वी.पैट के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि आप जिस उम्मीदवार के पक्ष में मतदान करेंगे उनका नाम वीवीपैट में 7 सेकेंड के लिए […]
उन्होंने कहा कि किसी भी परिस्थति में ई.वी.एम. मशीन को हैक नहीं किया जा सकता और न ही इन मशीनों से किसी तरह की छेड़-छाड़ की जा सकती है. इवीएम एवं वीवीपैट मशीनों का निर्माण देश की सरकारी कंपनियां ही करती हैं. इनमें बाहर से कोई अन्य डिवाइस को नहीं जोड़ा जा सकता है.
इवीएम निर्माण से लेकर बुथ तक पहुंचाने की प्रक्रिया साफ, सुरक्षित एवं पारदर्शी वातावरण में होती है. इन मशीनों में किसी तरह की छेड़-छाड़ नहीं की जा सकती है. उपस्थित छात्रों-शिक्षकों ने स्वयं इवीएम-वीवीपैट का संचालन कर संतोष जाहिर किया तथा पहली बार इवीएम-वीवीपैट का संचालन करते हुए काफी उत्साहित थे. अब तक दो लाख लोगों ने डमी मतदान करके देख चुके हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement