फतुहा : पुलिस अनुमंडल के खुसरुपुर थाना क्षेत्र के आदिलपुर के पास शराब ले जा रहे मोटरसाइकिल सवार ने एक महिला को बीती रात धक्का मार दिया. महिला को लोगों ने इलाज के लिए निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गयी. महिला की पहचान आदिलपुर निवासी चंद्रिका प्रसाद की पत्नी लक्ष्मीनिया देवी (60 वर्ष) के रूप में हुई है.

घटना के संबध में बताया जाता है कि सोमवार की देर रात शराब तस्कर बाइक से शराब ले जा रहा था, तभी महिला बेकाबू बाइक की चपेट में आ गयी. बाइक के धक्के से महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. घायल महिला को इलाज के लिए निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. घटना से आक्रोशित लोगों ने मंगलवार को फतुहा-बख्तियारपुर स्टेट हाईवे को आदिलपुर के पास जाम कर दिया. वहीं, घटना के बाद बाइक सवार अपनी गाड़ी छोड़ कर मौके से फरार हो गया. उसकी बाइक के बैग से शराब की बोतलें बरामद हुई हैं.
घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे बीडीओ पंकज कुमार दीक्षित ने पारिवारिक लाभ योजना से 20 हजार रुपये नकद एवं हरदासबीघा मुखिया वंदना कुमारी ने कबीर अंत्येष्टि के तहत 3,000 रुपये मृतका के पति को दिया, तब जाम हटा. इधर, घटनास्थल पर पहुंचे पूर्व विधायक अनिरुद्ध कुमार ने पीड़ित परिवार को सांत्वना दी. उन्होंने इलाके में शराब की धड़ल्ले से हो रही बिक्री पर रोक लगा पाने में विफल होने पर सरकार और प्रशासन को दोषी ठहराया. साथ ही पीड़ित परिवार को दस लाख रुपया मुआवजा देने की मांग सरकार से की.