19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूमि विवाद को लेकर मारपीट, सात घायल

मसौढ़ी : थाना के गंगाचक मलिकाना मोहल्ले में भूमि विवाद को लेकर दो पट्टीदारों में गुरुवार की रात जमकर मारपीट हो गयी, जिसमें दो महिलाएं समेत दोनों पक्षों के कुल सात लोग घायल हो गये . इस संबंध में दोनों पक्षों ने एक- दूसरे के खिलाफ शुक्रवार को मसौढ़ी थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी […]

मसौढ़ी : थाना के गंगाचक मलिकाना मोहल्ले में भूमि विवाद को लेकर दो पट्टीदारों में गुरुवार की रात जमकर मारपीट हो गयी, जिसमें दो महिलाएं समेत दोनों पक्षों के कुल सात लोग घायल हो गये .

इस संबंध में दोनों पक्षों ने एक- दूसरे के खिलाफ शुक्रवार को मसौढ़ी थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है, जिसमें कुल 14 लोगों को नामजद किया गया है . इधर, पुलिस ने उक्त मामले में कार्रवाई करते हुए नामजद सात अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है .
इनमें एक पक्ष से विजेंद्र प्रसाद , दिपेंद्र कुमार उर्फ वीरू प्रसाद, रंजन कुमार, सुजीत कुमार व दूसरे पक्ष से सिंटू कुमार व अरविंद कुमार शामिल हैं . मिली जानकारी के मुताबिक दिपेंद्र कुमार व अरविंद कुमार की थाना के पाली मोड़ स्थित भारत गैस गोदाम के पास विवादित जमीन है जिस पर दोनों पक्षों का दावा है .
दिपेंद्र कुमार का दावा है कि उक्त जमीन उसे रजिस्ट्री के तहत हुए बंटवारे में मिली थी, जबकि अरविंद कुमार का दावा है कि वह जमीन उसे हिस्से में मिली थी . जमीन पर वह अपना घर बनवा रहा था. इसी बीच दिपेंद्र और उसके कुछ लोगों ने वहां पहुंच उस पर हमला बोल दिया.
बेऊर भूमि विवाद को लेकर जमकर मारपीट : फुलवारीशरीफ.बेऊर थाना के हूलुकपुर गांव में भूमि विवाद को लेकर जमकर मारपीट हुई .इसमें दो महिलाएं समेत चार लोग घायल हो गये. इनमें एक की हालत चिंताजनक बनी हुई .
उसका इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है. इस संबंध में पीड़ित परिवार के गुड्डू कुमार ने बताया कि आलोक सिंह, दिलीप सिंह, सत्येंद्र सिंह व नीरज कुमार से भूमि विवाद चल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें