28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : चुनाव में अफसरों को चाहिए एसयूवी

अनुपम कुमार नहीं भा रही छोटी-बड़ी कार, ऑटो, इ-रिक्शा या बाइक पटना : अधिकारियों को पटना में 17वीं लोकसभा चुनाव के लिए छोटी-बड़ी कार, ऑटो, इ-रिक्शा या बाइक नहीं चाहिए, केवल एसयूवी (स्पेशल यूटिलिटी व्हेकल) चाहिए. जिला परिवहन कार्यालय की तरफ से निर्वाचन के लिए वाहनों का आकलन करके जो सूची डीएम के पास भेजी […]

अनुपम कुमार
नहीं भा रही छोटी-बड़ी कार, ऑटो, इ-रिक्शा या बाइक
पटना : अधिकारियों को पटना में 17वीं लोकसभा चुनाव के लिए छोटी-बड़ी कार, ऑटो, इ-रिक्शा या बाइक नहीं चाहिए, केवल एसयूवी (स्पेशल यूटिलिटी व्हेकल) चाहिए. जिला परिवहन कार्यालय की तरफ से निर्वाचन के लिए वाहनों का आकलन करके जो सूची डीएम के पास भेजी गयी है, उसमें बस और ट्रक के अलावा केवल एयसूवी शामिल है. बस और ट्रक का इस्तेमाल सुरक्षाबलों के जवान चुनाव के दौरान करेंगे जबकि चुनाव कार्य में लगे छोटे-बड़े अधिकारी एसयूवी का इस्तेमाल करेंगे.
नौ कंपनियों के एसी-नॉन एसी एसयूवी होंगे इस्तेमाल : चुनाव कार्य में अलग-अलग कंपनियों के नौ एसयूवी इस्तेमाल किये जायेंगे. इनमें सफारी, जाइलो, क्वालिस, टवेरा, स्कॉर्पियो, बोलेरो, सूमो, मार्शल और इनोवा शामिल हैं. एसी और नॉन एसी दोनों मॉडल के एसयूवी को चुनाव कार्य के लिए अधिगृहित करने का निर्णय लिया गया है.
1347 एसयूवी होंगे जब्त : वाहनों के आकलन सूची में 1347 एसयूवी की जरूरत बतायी गयी है. जल्द ही जिला परिवहन कार्यालय अपने यहां पंजीकृत व्यावसायिक वाहनों की सूची में से इनके नंबर छांटेगी और थाने के माध्यम से चुनाव कार्य के लिए इनके अधिग्रहण की सूचना वाहन मालिकों को भेजेगी. इसके बाद भी वांछित संख्या में एसयूवी उपलब्ध नहीं हुए तो इन्हें पुलिसकर्मी सड़कों पर से जब्त करेंगे.
लग्न में बढ़ेगा किराया, गाड़ी मिलने में होगी परेशानी
11 अप्रैल से 19 मई तक प्रदेश में सात चरणों में मतदान होना है. पटना के दोनों लोकसभा सीट के लिए 19 मई को मतदान होना है, लेकिन राजधानी होने की वजह से प्रदेश के अन्य जिलों के चुनाव कार्यों में लगे वरीय अधिकारियों के इस्तेमाल के लिये भी यहां से वाहनों की जरूरत पड़ेगी, जिसकी वजह से पटना जिला परिवहन कार्यालय द्वारा जब्त वाहन अधिक लंबे समय तक जब्त रहेंगे.
ऐसे में ट्रेवल एजेंसियों के पास किराये के एसयूवी की किल्लत हो जायेगी और आम लोगों के लिए उनकी उपलब्धता घट जायेगी. अप्रैल और मई में कई बेहद शुभ विवाह लगन हैं, जिनमें बड़ी संख्या में शादी होनी है. विवाह में बारात जाने, विदाई और मेहमानों को लाने, ले जाने जैसे कार्यों के लिए गाड़ी की जरूरत होती है और इसके लिए एसयूवी का बड़ी संख्या में इस्तेमाल होता है. लेकिन चुनाव के दौरान होने वाली शादी समारोहों के लिए एसयूवी की व्यवस्था करनी मुश्किल होगी.
उनकी कमी से कार का किराया भी बढ़ जायेगा क्योंकि वे एकमात्र विकल्प होंगे. प्रभात खबर की टीम ने 18 व 23 अप्रैल तथा 12 व 19 मई के लिए कुछ ट्रैवेल ऐजेंटो से किराये पर एसयूवी बुक करने का प्रयास किया, लेकिन यह कह कर लोगों ने बुकिंग रेट बताने से इनकार कर दिया कि उस समय गाड़ियों की उपलब्धता पर यह निर्भर करेगी और बुकिंग तिथि से दो-तीन दिन पहले ही वे इसके बारे मेंं अंतिम रूप से बता पायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें