11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोकसभा चुनाव 2019 : जानिए बिहार के नेताओं व राजनीतिक दलों के दावे

जनता 22 दलों को दौड़ा-दौड़ा कर पूछेगी सवाल : मोदी डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि लोकसभा चुनाव में जनता इस बार 22 दलों को दौड़ा-दौड़ा कर सवाल पूछने वाली है. जिन लोगों ने रेलवे के होटल के बदले कीमती जमीनें लिखवा ली, 29 साल की उम्र में 54 संपत्तियां बना […]

जनता 22 दलों को दौड़ा-दौड़ा कर पूछेगी सवाल : मोदी
डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि लोकसभा चुनाव में जनता इस बार 22 दलों को दौड़ा-दौड़ा कर सवाल पूछने वाली है.
जिन लोगों ने रेलवे के होटल के बदले कीमती जमीनें लिखवा ली, 29 साल की उम्र में 54 संपत्तियां बना ली, 40 हजार करोड़ का चिटफंड घोटाला किया, सीबीआइ को घोटालों की जांच करने से रोका, आतंकवाद के खिलाफ चुप्पी साधी, पुलवामा हमले को दुर्घटना बताया और वायुसेना के सर्जिकल स्ट्राइक पर सबूत मांगे. जिस राजद ने सभी धर्म-जाति के गरीबों को 10 फीसदी रिजर्वेशन देने के एनडीए सरकार के फैसले का विरोध किया, उसकी तो इस चुनाव में जमानत भी नहीं बचेगी.
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा है कि जिस पार्टी में लोकसभा चुनाव के लिए सीट शेयरिंग से लेकर टिकट बंटवारे तक, हर फैसला जेल में बंद एक सजायाफ्ता व्यक्ति को ही करना है, उसे अपना संसदीय दल रखने की क्या आवश्यकता है. उनका संसदीय दल केवल यही निर्णय करता है कि सारे निर्णय पार्टी प्रमुख करेंगे. जो लोग दल के भीतर लोकतंत्र नहीं बचा सके, वे देश के लोकतंत्र के लिए भी खतरा बन गये हैं.
इस बार के चुनाव में जनता तोड़ेगी सभी पुराने रिकॉर्ड : नित्यानंद
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने आम चुनाव की तारीखों का ऐलान होने पर खुशी जाहिर की है. कहा है कि एनडीए राज्य में सभी 40 सीटों पर जीत को लेकर आश्वस्त है. इस बार के चुनाव में राज्य की जनता मतदान के पहले के सभी रिकॉर्ड ध्वस्त कर देगी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दोबारा बड़े बहुमत से सरकार बनाने का मौका देकर फिर से प्रधानमंत्री बनायेगी.
उन्होंने कहा कि तथाकथित महागठबंधन हकीकत में महामिलावटी गठबंधन है, जो पूरी तरह से हताश और निराश है. हम राज्य की जनता से अपील करते हैं कि वे अपने मताधिकार का अधिक से अधिक प्रयोग करें. जनता फिर से एक बार मोदी सरकार का सपना साकार करेगी.
सभी चालीस सीटों पर है राजद की पूरी तैयारी : रामचंद्र पूर्वे
लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद राजद के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे ने कहा कि राजद की सभी चालीस सीटों पर तैयारी है. महागठबंधन सभी चालीस सीटों पर जीत दर्ज करायेगा. उन्होंने कहा कि पिछले दो- तीन महीने से चुनाव की तैयारी में थी. तेजस्वी यादव ने संविधान बचाओ यात्रा , बेरोजगारी मिटाओ और आरक्षण बढ़ाओ आदि कार्यक्रम के जरिए आम लोगों को गोलबंद किया.
श्री पूर्वे के कहा कि जिला स्तर पर हमारी बैठक हो चुकी है. 10 मार्च को प्रखंड स्तर पर बैठक हुई. राजद कार्यकर्ता चुनाव के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि जिन सीटों पर हमारे सहयोगी दलों के उम्मीदवार होंगे वहां पार्टी कार्यकर्ता उनके जीत के लिए काम करेंगे. 13 मार्च से पंचायतों में जनसंपर्क अभियान शुरू हो जायेगा.
लोकसभा चुनाव की बजी रणभेरी महागठबंधन है तैयार : सदानंद सिंह
बिहार कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता सदानंद सिंह ने लोकसभा चुनाव की घोषणा का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि चुनाव की रणभेरी बज चुकी है, महागठबंधन इसके लिये पूरी तरह से तैयार है. उन्होंने उम्मीद भरे लहजे में कहा कि इस बार केंद्र में कांग्रेस के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार बननी तय है. श्री सिंह ने कहा कि बिहार में सात चरणों में चुनाव होना है. 23 मई को परिणाम आना है. बिहार की जनता का मूड बताता है कि यहां महागठबंधन एनडीए से ज्यादा सीटें जीतेगी. यही हश्र देश के लगभग सभी हिस्सों में होने वाला है.
देश पिछले पांच सालों तक भाजपा और एनडीए सरकार के झूठे वादे को झेला है. अब और झेलने के लिए जनता तैयार नहीं है. अपने पूरे कार्यकाल में हर मोर्चे पर विफल रहने के बाद अब मोदी सरकार चुनाव जीतने के लिये सेना के पराक्रम पर सियासत कर रही है. निर्वाचन आयोग ने भी राजनीतिक दलों से कहा है कि वे सेना और सैन्य क्रियाकलापों का इस्तेमाल चुनाव प्रचार के लिये न करें. यह बीजेपी को सीधे रूप से हिदायत देने के समान है.
कांग्रेस तैयार, कार्यकर्ताओं को एक महीना पहले ही कर दिया एक्टिवेट
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डाॅ मदन मोहन झा ने कहा कि पार्टी पूरी तरह चुनाव के लिए तैयार है. हमारा गठबंधन सभी चालीस सीटों पर एनडीए को पराजित करेगा. एक महीना पहले ही पार्टी कार्यकर्ताओं को रैली के माध्यम से एक्टिवेट कर दिया गया है. सभी लोग लोकसभा चुनाव की तैयारी में लग गये हैं. जहां पार्टी के उम्मीदवार होंगे वहां भी और जहां गठबंधन को साथ देना है, वहां भी कांग्रेसजनों ने कार्य संभाल लिया है. सीटों को लेकर कोई कन्फयूजन नहीं है. पहले एनढीए अपने उम्मीदवार और सीट तो घोषित कर ले, फिर हम भी कर देंगे.
इ जनता बा मोदी जी : लालू प्रसाद
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने ट्वीट कर कहा है कि इन जनता बा मोदी जी. दौड़ा- दौड़ा के सवाल पूछी. आव केतना भागोगे. श्री यादव ने कहा है कि भारत देश की जनता अगर भारत देश के प्रधानमंत्री से सवाल नहीं करेगी तो क्या कोई यक्स. वाइ, जेड कंट्री से करेगी. कमाल है भाई.
आरजेडी के बाद सबसे अधिक सीट हम को मिलना चाहिए : हम
हम पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बीएल बसयंत्री ने कहा कि महागठबंधन में हम पार्टी सबसे पहले आयी है और बिहार में जनाधार के मामले में भी अन्य घटक दलों से बहुत अधिक है. सीट को लेकर हम पार्टी यही चाहती है कि कांग्रेस-राजद के बाद जितनी सीट दूसरे पार्टी को दी जाये. उससे एक सीट हमें मिले. हमारे पास दलित व सवर्णों का वोट है. फिलहाल बिहार के 20 लोकसभा क्षेत्रों में हमारे कार्यकर्ता मजबूती से काम कर रहे है.
13 मार्च के पहले सीट की होगी घोषणा : रालोसपा
रालोसपा बिहार प्रदेश अध्यक्ष सत्यानंद त्यागी ने कहा कि 13 के पहले लोकसभा सीट को लेकर सूची जारी हो जायेगी. पार्टी प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा को पार्टी की कोर कमेटी ने बैठक कर सीट बंटवारे के लिए अधिकृत किया है. पार्टी बिहार के सभी सीटों पर महागठबंधन को जीत दिलाने के लिए मजबूती से काम कर रही है. महागठबंधन बिहार में बेहतर करेगी और सभी सीटों पर जीत हासिल करेगी.
तैयार हैं हम : तैयारियों को लेकर दलों के अपने दावे
पटना : लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर जदयू नेताओं ने दावा किया है कि मैदान में उतरने के लिए पूरी तरह तैयार है. संगठन को और धारदार बनाने के लिए हर बूथ पर पार्टी के कार्यों के प्रति समर्पित लोगों को रखा गया है. प्रतिदिन जन संवाद कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं. सभी बूथों के लिए बूथ लेवल कमेटी गठित कर ली गयी है. पंचायत से मुख्यालय स्तर तक महिला, अति पिछड़ी जाति, पिछड़ा वर्ग, युवा, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठों का सम्मेलन आयोजित कर निचले स्तर तक कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहित किया गया है.
भाकपा
भाकपा के राज्य सचिव सत्यनारायण सिंह ने कहा है कि फिलहाल महागठबंधन में सीट शेयरिंग का इंतजार है. लेकिन, उनकी पार्टी छह सीटों पर चुनाव की तैयारी कर रही है. इसमें बेगूसराय, मधुबनी, मोतिहारी, खगड़िया, बांका व गया शामिल हैं. इन सभी जगह पार्टी नेता प्रतिदिन लोगों से जन संवाद कर रहे हैं. वहीं, चुनाव का संसाधन जुटाने के लिए पार्टी के प्रति सहानुभूति रखने वालों से चंदा इकट्ठा किया जा रहा है.
माकपा
माकपा राज्य सचिव अवधेश कुमार ने कहा है कि महागठबंधन में सीट शेयरिंग के बाद ही लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र और वहां उम्मीदवार खड़ा करने पर विचार होगा. हालांकि, पार्टी ने उजियारपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. वहां पिछले दिनों कार्यकर्ता सम्मेलन, दलसिंहसराय में बड़ी रैली की गयी थी. साथ ही बूथ आधारित कमेटी भी बनायी गयी है. चुनाव लड़ने के लिए पार्टी चंदा इकट्ठा कर रही है.
क्या कहते हैं राजनीतिक दल
कुछ पर देंगे टक्कर : बसपा
बसपा के बिहार प्रभारी लालजी मेधांकर ने कहा कि लोकसभा चुनाव की तिथि निर्धारित होने के बाद अगले एक सप्ताह के भीतर उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी जायेगी. बसपा 40 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. इसमें 10 सीटों पर हम जीतने के लिए लड़ेंगे, तो बाकी पर सामने वाले उम्मीदवारों को टक्कर देंगे और पार्टी का जनाधार बनाने के लिए मैदान में उतरेंगे.
एनडीए को बाहर करना लक्ष्य
लोकतांत्रिक जनता पार्टी के बिहार प्रदेश प्रभारी अर्जुन राय ने कहा कि लोकसभा चुनाव में हमारी पार्टी कहां से कितने सीटों पर चुनाव लड़ेगी. यह कोई मुद्दा नहीं है. बस चुनाव का लक्ष्य यही है कि एनडीए को सत्ता से बाहर करना है, जहां तक उम्मीदवारों की बात है. चार से पांच दिनों में नाम की घोषणा हो जायेगी. वहीं, चुनाव की पूर्व से जारी है. लोकसभा क्षेत्रों में आमसभा कार्यकर्ताओं की ओर से की जा रही है.
एक साथ लिस्ट जारी करेंगे
विकासशील इंसान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सन ऑफ
मल्लाह मुकेश सहनी ने कहा कि महागठबंधन में है. इसलिए महागठबंधन एक साथ दो से चार दिनों के भीतर सभी लोकसभा सीटों के लिए लिस्ट जारी कर देगी. जहां तक हमारी पार्टी कितनी सीटों पर चुनाव में उतरेगी. यह महागठबंधन तय करेगी. चुनाव की तैयारी हो रही है. बूथ स्तर तककार्यकर्ताओं को लगाया गया है.
सांप्रदायिक जहर के खिलाफ तैयारी
भाकपा-माले बिहार राज्य सचिव कुणाल ने कहा कि बीजेपी के सांप्रदायिक जहर के खिलाफ लोकसभा चुनाव की तैयारी हो
रही है. आमसभा के माध्यम से क्षेत्र के लोकसभा के छह सीटों पर हमारे उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतरेंगे. ग्रामीण क्षेत्रों में हर दिन 12 से अधिक आमसभा
कार्यकर्ताओं की ओर से किया जा रहा है. जहां तक उम्मीदवारों के लिए सीटें तय होने की बात है. इसमें संभावना है कि बंटवारा के समय कुछ चुनाव क्षेत्र में बदलाव हो सकता है.
घटक दलों को नाराज नहीं कर सकते
किसी भी परिस्थिति में गठबंधन के साथ चुनाव हो : पप्पू यादव
लोकसभा चुनाव में हम कहां से लड़ेंगे, यह जनता तय करती है. लेकिन, हम चाहेंगे कि हम चुनाव महागठबंधन के साथ मिल कर लड़े. हमारी पार्टी का चुनाव प्रचार पिछले पांच वर्षों से चल रहा है. कार्यकर्ता अपना काम कर रहे है. जनसभा हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें