Advertisement
हाइकोर्ट की फर्जी वेबसाइट बनायी
पटना : पटना हाइकोर्ट का जालसाजों ने फर्जी वेबसाइट बना लिया है. इस संबंध में कोतवाली थाने में पटना हाइकोर्ट प्रशासन ने मामला दर्ज करा दिया है. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने आवश्यक प्रक्रिया कर उस फर्जी वेबसाइट को हटवा दिया है. लेकिन यह पहली घटना नहीं है, जब पटना हाइकोर्ट का फर्जी वेबसाइट […]
पटना : पटना हाइकोर्ट का जालसाजों ने फर्जी वेबसाइट बना लिया है. इस संबंध में कोतवाली थाने में पटना हाइकोर्ट प्रशासन ने मामला दर्ज करा दिया है. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने आवश्यक प्रक्रिया कर उस फर्जी वेबसाइट को हटवा दिया है.
लेकिन यह पहली घटना नहीं है, जब पटना हाइकोर्ट का फर्जी वेबसाइट बनाया गया है. पिछले साल भी पटना हाइकोर्ट का फर्जी वेबसाइट बनाया गया था और उस केस का अनुसंधान जारी है. हालांकि उस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं है.
ऐसे किया फर्जीवाड़ा: पटना हाइकोर्ट का अधिकृत वेबसाइट patnahighcourt.gov.in है. जबकि जालसाजाें ने जो वेबसाइट बनाया था, उसका यूआरएल एड्रेस patnahighcourtgov.in था. इसमें जालसाजों ने इतनी चालाकी से हेराफेरी की है कि उसे कोई भी व्यक्ति नहीं पकड़ सकता है.
जालसाजों ने कोर्ट और गवर्नमेंट के बीच के डॉट को हटा दिया है और उसी नाम से वेबसाइट बना दिया. इसके बाद इस वेबसाइट पर नौकरी लगाने के नाम पर ठगी का खेल शुरू हो गया था. सूत्रों के अनुसार जालसाज उस वेबसाइट पर पटना हाइकोर्ट में नौकरी के लिए आवेदन देने के साथ ही नतीजे भी जारी कर रहे थे.
चूंकि वेबसाइट में छोटी सी हेरफेर थी, जिसके कारण लोग इसे नहीं पकड़ पा रहे थे और फर्जी वेबसाइट को ही पटना हाइकोर्ट का वास्तविक वेबसाइट मान कर नौकरी के लिए दिये गये विज्ञापन को सच समझ रहे थे.
पुलिस ने प्रक्रिया कर हटवायी वेबसाइट
कोतवाली थाना पुलिस कर रही मामले की जांच, आर्थिक अपराध इकाई व साइबर क्राइम सेल कर रही मदद
वेबसाइट बनाने वाले की नहीं मिली जानकारी
इस मामले की जांच अार्थिक अपराध इकाई के साथ ही साइबर क्राइम सेल भी कर रही है. चूंकि मामला साइबर सेल से जुड़ा है, इसलिए उनकी मदद कोतवाली पुलिस ले रही है.
हालांकि इस मामले में फिलहाल यह जानकारी नहीं मिल पायी है कि उक्त वेबसाइट किसने बनाया और उसका पता क्या है. इन तामम विंदुओं पर पुलिस अनुसंधान करने में लगी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement