Advertisement
फुलवारीशरीफ : सड़क पर उतरे छात्र, किया प्रदर्शन
पटना/फुलवारीशरीफ : छात्र संगठन आइसा के नेतृत्व में चितकोहरा गोलंबर पर रेलवे ग्रुप डी में हुए महाघोटाला के खिलाफ रेलवे परीक्षार्थियों रेलमंत्री व मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए रिजल्ट को संशोधित कर जारी करने का मांग की है. छात्र आंबेडकर चौक से नारेबाजी करते हुए चितकोहरा गोलंबर पहुंचे. वहां बहुत देर तक नारेबाजी […]
पटना/फुलवारीशरीफ : छात्र संगठन आइसा के नेतृत्व में चितकोहरा गोलंबर पर रेलवे ग्रुप डी में हुए महाघोटाला के खिलाफ रेलवे परीक्षार्थियों रेलमंत्री व मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए रिजल्ट को संशोधित कर जारी करने का मांग की है. छात्र आंबेडकर चौक से नारेबाजी करते हुए चितकोहरा गोलंबर पहुंचे. वहां बहुत देर तक नारेबाजी कर सभा का आयोजन किया. सभा का संचालन आइसा राज्य कमेटी सदस्य आलोक यादव ने किया.
सभा को संबोधित करते हुए आइसा राज्य सह सचिव और सेव रेलवे जॉब आंदोलन के नेता आकाश कश्यप ने कहा कि दो दिन पहले जो रेलवे ग्रुप डी का रिजल्ट जारी हुआ वह सवालों के घेरे में है. 100 नंबर की परीक्षा में 100 से ज्यादा नंबर परीक्षार्थियों को आ जाना रेल मंत्रालय पर सवाल खड़ा होता है. दूसरी तरफ जिन छात्रों को कम नंबर आया है उनका रिजल्ट हो गया है जो उनसे ज्यादा लाये हैं उनका नहीं हुआ है. दूसरी तरह जिस उत्तर पर छात्रों ने क्लेम किया था उस पर भी रेल बोर्ड ने संज्ञान नहीं लिया. छात्रों के भविष्य को देखते हुए रिजल्ट को संशोधित कर पुनः पारदर्शिता के साथ जारी करने की मांग छात्रों ने की.
आकाश कश्यप ने कहा एक तो चार साल बाद बहाली आयी थी, ऊपर से वह घोटाला के दंश झेल जाये छात्र समुदाय और आइसा बर्दाश्त नहीं करेगा. हम लड़ेंगे जब तक छात्रों को न्याय नहीं मिल जाता आने वाले दिनों में आइसा बड़े आंदोलन की ओर अग्रसर करेगा. आज के प्रदर्शन में आइसा बिहार राज्य कमेटी सदस्य आलोक यादव,चंदन,नीतीश कुमार, जिनिश, सुधीर यादव, अभिनव, अमरेश, भरत, मुकेश, शशि, ज्ञानी, निरंजन सहित दर्जनों परीक्षार्थी थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement