पटना : आयकर विभाग की एक टीम ने नालंदा में पदस्थापित एक्जीक्यूटिव इंजीनियर के पटना के आवास पर बुधवार की सुबह छापेमारी की. इंजीनियर के परिवार के सदस्यों के साथ-साथ इंजीनियर से भी आयकर विभाग की टीम पूछताछ कर रही है. अभी किसी भी अधिकारी ने कुछ भी बताने से इनकार किया है.
जानकारी के मुताबिक, नालंदा में पदस्थापित एक्जीक्यूटिव इंजीनियर के पटना के गांधी मैदान थाना क्षेत्र स्थित उनके आवास रामायण अपार्टमेंट में बुधवार की सुबह आयकर विभाग की एक टीम ने छापेमारी की. रामायण अपार्टमेंट के फर्स्ट फ्लोर पर स्थित यह फ्लैट नालंदा में ग्रामीण कार्य विभाग में पदस्थापित कार्यपालक अभियंता मुरलीधर प्रसाद का है. बुधवार की सुबह आयकर विभाग के अधिकारी तीन गाड़ियों से पहुंचे. इस संबंध में पूछे जाने पर किसी भी अधिकारी ने कुछ भी बोलने से फिलहाल इनकार किया है. बताया जाता है कि आयकार के अधिकारी नालंदा में ग्रामीण कार्य विभाग में पदस्थापित कार्यपालक अभियंता मुरलीधर प्रसाद के साथ-साथ परिवार के सदस्यों से भी पूछताछ कर रहे हैं. साथ ही दस्तावेज भी खंगाले जा रहे हैं. मिली जानकारी के मुताबिक, करोड़ों रुपये की संपत्ति होने की बात कही जा रही है. बताया जाता है कि छापेमारी के बाद ही संपत्ति का खुलासा हो सकेगा.