Advertisement
पटना : अवैध निर्माण करा रहे 13 लोग गिरफ्तार
पटना : राजीव नगर में आवास बोर्ड की जमीन पर दो जगह अवैध निर्माण कर रहे 13 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दीघा-आशियाना रोड में एके मार्बल के सामने निर्माण कार्य हो रहा था. यह निर्माण कार्य सुरेश कुमार करा रहे थे. सुरेश इंद्रपुरी रोड नंबर-10 के रहने वाले हैं. मौके पर सुरेश […]
पटना : राजीव नगर में आवास बोर्ड की जमीन पर दो जगह अवैध निर्माण कर रहे 13 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दीघा-आशियाना रोड में एके मार्बल के सामने निर्माण कार्य हो रहा था. यह निर्माण कार्य सुरेश कुमार करा रहे थे. सुरेश इंद्रपुरी रोड नंबर-10 के रहने वाले हैं.
मौके पर सुरेश मौजूद नहीं थे. पुलिस ने यहां से रंजीत राय, अशोक राय, मोहम्मद मुमताज अंसारी, नीतीश पासवान, मणिकांत कुमार, लालबाबू कुमार, रौशन कुमार, अमन कुमार, राकेश पांडेय, हरेंद्र राय, वीरू कुमार, मनोज मांझी को गिरफ्तार किया है.
वहीं, घुड़दौड़ रोड में राजीव रंजन का निर्माण कार्य चल रहा था. पुलिस ने यहां भी छापेमारी की और राजेश कुमार नाम के युवक को गिरफ्तार किया हैं.
हालांकि राजीव रंजन मौके पर नहीं मिले हैं. पुलिस का कहना है कि शिकायत मिली थी कि आवासीय बोर्ड की जमीन पर अवैध निर्माण किया जा रहा है. इसलिए पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. दोनों जगह निर्माण कार्य हो रहा था. मौके पर मौजूद लोगों को गिरफ्तार किया गया है. निर्माणकर्ताओं की तलाश की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement