Advertisement
10 करोड़ रुपये से एएन कॉलेज में बनेगा आठमंजिला भवन
पटना : पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के अनुग्रह नारायण कॉलेज में जल्द ही आठ मंजिले भवन का निर्माण शुरू होगा. 10 करोड़ रुपये की लागत से उक्त भवन को बनना है और इसके लिए टेंडर आदि भी हो चुके हैं. बिहार एजुकेशनल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के द्वारा उक्त भवन का निर्माण किया जायेगा. इसके शिलान्यास को लेकर […]
पटना : पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के अनुग्रह नारायण कॉलेज में जल्द ही आठ मंजिले भवन का निर्माण शुरू होगा. 10 करोड़ रुपये की लागत से उक्त भवन को बनना है और इसके लिए टेंडर आदि भी हो चुके हैं.
बिहार एजुकेशनल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के द्वारा उक्त भवन का निर्माण किया जायेगा. इसके शिलान्यास को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कॉलेज के प्राचार्य प्रो एसपी शाही के द्वारा पत्र भेजा जा सकते हैं और तिथि मिलते ही कभी भी उक्त भवन का शिलान्यास हो जायेगा. इसके बाद भवन का निर्माण शुरू हो जायेगा.
फर्स्ट फेज में बनेंगे चार फ्लोर : प्राचार्य ने बताया कि फर्स्ट फेज में भवन का चार फ्लोर पहले तैयार होगा. इसके बाद जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त राशि भी खर्च होगी. भवन बनने के बाद कॉलेज के कई विभाग और वोकेशनल कोर्स के लिए जगह मिल जायेगा. वर्तमान में कॉलेज में जगह की काफी कमी है.
उन्होंने बताया कि कॉलेज परिसर में ही एक बड़ा सेमिनार हॉल 8 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा. इसका निर्माण भी बिहार एजुकेशनल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन करेगी. इसके अतिरिक्त कॉलेज में एक परीक्षा भवन भी प्रस्तावित है. जल्द ही उस ओर भी काम शुरू होगा. इसकी कैपेसिटी 540 लोगों की होगी. एक परीक्षा भवन का प्रस्ताव भी सरकार को भेजा गया है लेकिन अभी उसकी प्रशासनिक स्वीकृति नहीं मिली है.
कार्यक्रमों के आयोजन में मिलेगी मदद
इस तरह का सभागार अभी कॉलेज में नहीं है. बनने के बाद कॉलेज में कार्यक्रमों के आयोजन में मदद मिलेगी. वर्तमान में ओपन ऑडिटोरियम में कार्यक्रम कराना पड़ता है.
प्रो एसपी शाही, प्राचार्य, एएन कॉलेज, पटना
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement