Advertisement
वार्ड सदस्यों को मिले पांच हजार मासिक पेंशन, रैली में उठी मांग
पटना . बिहार प्रदेश वार्ड सदस्य महासंघ की ओर से शुक्रवार को मिलर स्कूल मैदान में बिहार राज्य वार्ड अधिकार महारैली का अायोजन किया गया. महारैली में राज्य के कोने-कोने से आये लोगों ने वार्ड सदस्यों ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. इस दौरान लगभग पूरा मिलर स्कूल का मैदान भर गया था. स्टेज […]
पटना . बिहार प्रदेश वार्ड सदस्य महासंघ की ओर से शुक्रवार को मिलर स्कूल मैदान में बिहार राज्य वार्ड अधिकार महारैली का अायोजन किया गया. महारैली में राज्य के कोने-कोने से आये लोगों ने वार्ड सदस्यों ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. इस दौरान लगभग पूरा मिलर स्कूल का मैदान भर गया था. स्टेज पर भी काफी संख्या में लोग मौजूद थे.
कार्यक्रम में बतौर उद्घाटन कर्ता, मुख्य अतिथि के रूप में पंचायती राज्य मंत्री कपिल देव कामत व ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने भाग लिया. इसके अलावा राज किशोर कुशवाहा मौजूद थे. कार्यक्रम में वार्ड सदस्यों की ओर से नौ सूत्री प्रमुख मांगों को रखा.
इसमें वार्ड सदस्यों को भत्ता बंद कर कम से कम पांच हजार रुपये मासिक पेंशन देने की मांग की गयी. इसके अलावा वार्ड लाख की योजनाओं के लिए वार्ड सभा को अधिकार देने के लिए कहा गया.
वहीं मनरेगा की योजनाओं में वार्ड को क्रियान्वयन का अधिकार भी देने की बात कही गयी. प्रधानमंत्री आवास, नल-जल योजना से लेकर विभिन्न सामाजिक सुरक्षा पेंशन में कम से कम दो हजार रुपये प्रतिमाह देने को मांग की गयी.
कार्यक्रम में सूबे के मंत्रियों ने अपने-अपने संबंधित विभाग से यथा संभव मांग को पूरा करने का आश्वासन दिया गया. कार्यक्रम में बिहार प्रदेश वार्ड सदस्य महासंघ के अध्यक्ष राम प्रवेश यादव मौजूद थे. इसके साथ नैना देवी, नरेश यादव, शंभू कुमार शरण आदि कई लोग कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement