Advertisement
मोकामा बालिका गृह मामला : लड़की बार-बार बदल रही बयान, साथ पकड़े गये तीनों युवकों से पूछताछ जारी
मधुबनी रेलवे स्टेशन से बरामद हुई मोकामा बालिका गृह की सातवीं लड़की से पूछताछ पटना : मधुबनी रेलवे स्टेशन से बरामदगी के बाद मोकामा बालिका गृह की सातवीं लड़की से पूछताछ जारी है. सीडब्ल्यूसी के संरक्षण में उसे रखा गया है. पुलिस सूत्रों का कहना है कि लड़की बार-बार अपना बयान बदल रही है. लेकिन […]
मधुबनी रेलवे स्टेशन से बरामद हुई मोकामा बालिका गृह की सातवीं लड़की से पूछताछ
पटना : मधुबनी रेलवे स्टेशन से बरामदगी के बाद मोकामा बालिका गृह की सातवीं लड़की से पूछताछ जारी है. सीडब्ल्यूसी के संरक्षण में उसे रखा गया है. पुलिस सूत्रों का कहना है कि लड़की बार-बार अपना बयान बदल रही है.
लेकिन अब तक की पूछताछ और छानबीन में इस बात के संकेत मिले हैं कि लड़कियों के साथ कुछ गलत नहीं हुआ है. लड़कियों के साथ जो तीन लड़के पकड़े गये हैं, उन पर उन्होंने किसी प्रकार का आरोप नहीं लगाया है. लेकिन 164 के बयान होने तक साथ में पकड़े गये मधुबनी के तीनों युवकों को डिटेन किया गया है.
शुक्रवार को लड़की का कोर्ट में बयान कराया जायेगा. कोर्ट के सामने बयान में अगर लड़की कोई आरोप नहीं लगायेगी, तो डिटेन किये गये युवक पीआर बांड पर छोड़े जा सकते हैं. फिलहाल संवेदनशील मामला और कई विभागों से जुड़े होने के कारण बारीकी से अनुसंधान व पूछताछ की जा रही है. इस मामले में एएसपी बाढ़ लिपि सिंह ने कहा कि लड़कियों का मेडिकल कराया जा चुका है. कोर्ट में बयान होना है.
मधुबनी रेलवे स्टेशन से लड़की के साथ पकड़े गये थे तीनों युवक : मधुबनी रेलवे स्टेशन से जब लड़की को बरामद किया गया था तो उसके साथ तीनों युवक मौजूद थे. सभी मधुबनी के ही हैं. आरोप है कि बालिका गृह से भागने के बाद लड़की को तीनों युवकों ने छुपाया था. तभी से एसआइटी और पुलिस ने उसे डिटेन कर पूछताछ कर रही है.
पीएमसीएच 5 दिन बाद आज लड़कियों की जांच रिपोर्ट देगा
पटना : मोकामा के नाजरथ शेल्टर होम से लापता सातवीं लड़की की जांच रिपोर्ट पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में अभी लंबित पड़ी है. पांच दिन गुजर जाने के बाद भी अभी तक जांच रिपोर्ट अस्पताल प्रशासन पुलिस व स्वास्थ्य विभाग को नहीं दे पाया है.
जांच में हो रही लेटलतीफी को लेकर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं. इधर, अस्पताल प्रशासन की मानें, तो छह लड़कियों के बाद एक लड़की को बाद में पुलिस प्रशासन के माध्यम से जांच के लिए लाया गया. नतीजा एक साथ रिपोर्ट देने के चक्कर में पांच दिन का समय लग गया. पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ राजीव रंजन प्रसाद ने बताया कि लड़कियों के मेडिकल जांच रिपोर्ट को लेकर शुक्रवार को बैठक बुलायी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement