22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर बालिका गृह मामला : CBI ने अमित जिंदल को नियुक्त किया विशेष लोक अभियोजक, नियमित सुनवाई दो से

नयी दिल्ली / पटना : मुजफ्फरपुर बालिका गृह यौन शोषण मामले को लेकर बुधवार को दिल्ली के साकेत कोर्ट में सुनवाई हुई. मामले की सुनवाई के लिए सीबीआई विशेष लोक अभियोजक अमित जिंदल को नियुक्त किया है. मालूम हो कि साकेत पोक्सो कोर्ट ने पिछली सुनवाई के दौरान सीबीआई को निर्देश दिया था कि दो […]

नयी दिल्ली / पटना : मुजफ्फरपुर बालिका गृह यौन शोषण मामले को लेकर बुधवार को दिल्ली के साकेत कोर्ट में सुनवाई हुई. मामले की सुनवाई के लिए सीबीआई विशेष लोक अभियोजक अमित जिंदल को नियुक्त किया है. मालूम हो कि साकेत पोक्सो कोर्ट ने पिछली सुनवाई के दौरान सीबीआई को निर्देश दिया था कि दो दिनों में स्पेशल पब्लिक प्रॉसिक्यूटर की नियुक्ति करे.

सुप्रीम कोर्ट ने बालिका गृह मामले की सुनवाई दिल्ली के साकेत पॉक्सो कोर्ट में ट्रांसफर करते हुए छह माह में ट्रायल पूरा करने का निर्देश दिया है. इसके बाद सीबीआई ने अमित जिंदल को मामले की सुनवाई के लिए स्पेशल पब्लिक प्रॉसिक्यूटर नियुक्त किया है. मालूम हो कि पिछली सुनवाई के दौरान साकेत पोक्सो कोर्ट में मुख्य आरोपित ब्रजेश ठाकुर समेत अन्य आरोपितों को पेश किया गया था. इसके बाद आरोपितों ने सीबीआई की ओर से चार्जशीट की कॉपी उपलब्ध नहीं कराये जाने की बात कही थी. इसके बाद अदालत ने मामले की सुनवाई करते हुए सीबीआई को मामले के सभी आरोपितो को चार्जशीट की कॉपी उपलब्ध कराने का आदेश दिया था. अदालत ने कहा है कि मामले की सुनवाई दो मार्च से नियमित तौर पर सुनवाई होगी. साथ ही कहा कि किसी भी सूरत में सुनवाई को टाला नहीं जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें