चुनाव में उतरने का गेट-वे होगी संकल्प रैली
रैली में पार्टी लाइन से अलग अपने बलबूते लोगों को जुटाने और इनके लिए तमाम तरह के इंतजाम करने में जुटे हैं कुछ माननीय
पटना : एनडीए की 3 मार्च को होने वाली संकल्प रैली के लिए दो दर्जन से अधिक ट्रेनें विभिन्न जगहों से आरक्षित करायी गयी हैं. साथ ही सैकड़ों की संख्या में बसें भी आरक्षित करायी गयी हैं. रैली के लिए तीनों घटक दल पूरजोर तैयारी में जुटे हैं.
रैली को ऐतिहासिक बनाने के लिए सोमवार को भाजपा, जदयू और लोजपा नेताओं की बैठक हुई. मंगलवार को बिहार भाजपा के प्रभारी भूपेंद्र यादव छपरा और गोपालगंज में रैली की तैयारी की समीक्षा करेंगे. भाजपा की तैयारी आसपास के जिलों से अधिक से अधिक भीड़ जुटाने की है.
रैली को लेकर भाजपा के भीतर कुछ एमएलसी, एमएलए समेत अन्य नेता ऐसे भी हैं, जो इस मौके को संसद में प्रवेश करने का गेट-वे भी मान रहे हैं. रैली में पार्टी लाइन से अलग अपने बलबूते लोगों को जुटाने और इनके लिए तमाम तरह के इंतजाम करने में कुछ माननीय जुटे हैं. रैली में आने वाले लोगों को ठहराने के लिए गांधी मैदान को सजाया जा रहा है. अन्य जगहों के अलावा यहां भी अधिक से अधिक संख्या में लोगों को खाने-ठहरने के इंतजाम किये जा रहे हैं.
रैली की तैयारी में जुटे भाजपा नेताओं को 25 से 30 हजार लोगों के खाने और ठहरने के इंतजाम की जिम्मेदारी सौंपी गयी है. इसके लिए शहर के बड़े मैदान, कुछ बड़े कम्युनिटी हॉल समेत ऐसे अन्य बड़े स्थानों का चयन किया जा रहा है. मिलर हाइस्कूल मैदान, वेटनरी कॉलेज ग्राउंड के अलावा गेस्ट हाउस, मंत्रियों व विधायकों के आवास समेत अन्य कई स्थानों पर भी इंतजाम किये जा रहे हैं.
