31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अध्यक्ष ने बुलायी पांच को आपात बैठक, विवाद गहराया, मामला तख्त श्री हरिमंदिर पटना साहिब प्रबंधक कमेटी का

पटना सिटी : सिखों के दूसरे बड़े तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब प्रबंधक कमेटी में कायम गुटबाजी व विवाद गहराने लगा है. प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष सरदार अतवार सिंह हित ने कमेटी की आपात बैठक पांच मार्च को बुलायी है. हालांकि, कमेटी की बुलायी गयी बैठक में एजेंडा तय नहीं है. इस मामले में […]

पटना सिटी : सिखों के दूसरे बड़े तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब प्रबंधक कमेटी में कायम गुटबाजी व विवाद गहराने लगा है. प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष सरदार अतवार सिंह हित ने कमेटी की आपात बैठक पांच मार्च को बुलायी है.

हालांकि, कमेटी की बुलायी गयी बैठक में एजेंडा तय नहीं है. इस मामले में कमेटी के प्रधान ने दिल्ली से फोन पर बताया कि बैठक पांच मार्च को सुबह साढ़े 11 बजे बुलायी गयी है. इसमें कई अहम निर्णय लिये जायेंगे.

इसमें कमेटी की पूर्व में हुई बैठक की संपुष्टि व बजट के साथ कई अहम निर्णय लिये जायेंगे. अध्यक्ष ने बताया कि तख्त साहिब की संविधान के अनुसार उनको आपात बैठक बुलाने का अधिकार है. उसी के तहत यह बैठक बुलायी गयी है. इधर, अध्यक्ष की ओर से प्रबंधक कमेटी की बैठक बुलाये जाने के बाद गुटों में बंटी प्रबंधक कमेटी में विवाद भी उभर कर सामने आने लगा है.

दरअसल मामला यह है कि बीते 11 जनवरी को राजगीर गुरुद्वारा गुरु नानक शीतल कुंड में शिलान्यास समारोह के दरम्यान गुरु साहिब के लिए विशेष रूप से बोले जाने वाले शब्द का इस्तेमाल प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष अवतार सिंह हित ने एक व्यक्ति विशेष के लिए किया था. इससे सिख समाज के हृदय को ठेस लगी थी.

इस संबंध में श्री अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने 28 जनवरी को अकाल तख्त में उपस्थित होकर प्रधान को स्पष्टीकरण देने को कहा था. इसके आलोक में उपस्थित हुए प्रधान ने अपनी गलती मान ली थी. इसके बाद सजा सुनायी गयी, जिसमें पांच दिन अकाल तख्त में सेवा करनी थी. जहां सेवा पूर्ण होने के बाद पटना साहिब में सात फरवरी से सेवा कर रहे थे.

जहां सेवा करने के उपरांत अध्यक्ष 19 फरवरी को अकाल तख्त में उपस्थित हुए थे. वहां से तख्त साहिब में प्रधानगी की सेवा करने को कहा गया था. उसी के बाद यह बैठक बुलायी है.

इधर, महासचिव ने बुलायी 14 मार्च को बैठक

पटना सिटी : तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब प्रबंधक कमेटी में अध्यक्ष की ओर से बुलायी गयी पांच मार्च की आपात बैठक को नजर अंदाज कर प्रबंधक कमेटी के महासचिव महेंद्रपाल सिंह ढिल्लन ने तख्त साहिब के संविधान व उपनियम 51 के तहत 14 मार्च को प्रबंधक कमेटी की बैठक बुलायी है.

महासचिव ने निर्गत पत्र में बैठक का एजेंडा वर्ष 2019-20 का सालना बजट की जानकारी व स्वीकृति देने व बीते वर्ष 18 नवंबर को हुई बैठक की संपुष्टि कराना शामिल है. रविवार की शाम बैठक से जुड़े पत्र सदस्यों के बीच निर्गत करने का आदेश दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें