21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : जत्थेदार के विरुद्ध संगत का प्रदर्शन, हटाने की मांग

जत्थेदार के मामले में अकाल तख्त में होगा फैसला पटना सिटी : तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब में देश भर से आयी सिख संगत ने प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष सरदार अवतार सिंह हित, महासचिव महेंद्र पाल सिंह ढिल्लन, सचिव महेंद्र सिंह छाबड़ा व कनीय उपाध्यक्ष इंद्रजीत सिंह के साथ सदस्यों को घेर कर तख्त […]

जत्थेदार के मामले में अकाल तख्त में होगा फैसला
पटना सिटी : तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब में देश भर से आयी सिख संगत ने प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष सरदार अवतार सिंह हित, महासचिव महेंद्र पाल सिंह ढिल्लन, सचिव महेंद्र सिंह छाबड़ा व कनीय उपाध्यक्ष इंद्रजीत सिंह के साथ सदस्यों को घेर कर तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी इकबाल सिंह खालसा की सेवा समाप्त करने, कार्रवाई करने, गुरुघर की मर्यादा के उल्लंघन के आरोपित व जत्थेदार के पुत्र निलंबित सहायक लेखापाल गुरु प्रसाद पर कार्रवाई समेत अन्य मांगों को लेकर नारेबाजी की.
इसको लेकर काफी देर तक तख्त साहिब में हंगामे की स्थिति बनी रही. हालांकि, हंगामे पर उतरे महिला व पुरुष संगत को अध्यक्ष ने आश्वस्त किया कि जत्थेदार के मामले में जितनी भी लिखित शिकायत आयी है, उन सभी शिकायतों को निष्पादन के लिए अकाल तख्त भेजा जायेगा. अकाल तख्त में जो फैसला होगा, उसी पर कार्रवाई होगी.
इसके बाद संगत शांत हुई. जत्थेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग में हलका एक, दो व तीन के साथ उत्तर-दक्षिण बिहार व दिल्ली से आयी संगत शामिल थी. इस दरम्यान चौक थाना पुलिस व अनुमंडल प्रशासन भी तख्त साहिब में डटी रही. अध्यक्ष ने स्पष्ट कर दिया कि जत्थेदार तख्त साहिब में धार्मिक कामकाज करेंगे.
प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष अवतार सिंह हित ने बताया कि गुरुघर की मर्यादा उल्लंघन के वायरल वीडियो के मामले तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी इकबाल सिंह खालसा के पुत्र निलंबित सहायक लेखापाल गुरु प्रसाद सिंह को तख्त साहिब में सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है, जबकि कथावाचक ज्ञानी सुखदेव सिंह को फिर से बहाल कर दिया गया है.
हालांकि, इस मामले में महासचिव महेंद्र पाल सिंह ढिल्लन व सचिव महेंद्र सिंह छाबड़ा ने बताया कि ज्ञानी सुखदेव सिंह के मामले में तीन सदस्यीय जांच कमेटी की रिपोर्ट के बाद ही कथावाचक ज्ञानी सुखदेव सिंह माफीनामा देंगे, तभी सेवा में बहाल होंगे. हालांकि, अध्यक्ष ने बहाल करने की बात कही है.
इधर, अध्यक्ष के साथ प्रबंधक कमेटी के सदस्यों व पदधारकों ने बुधवार को रायशुमारी की. अध्यक्ष ने बताया कि औपचारिक बैठक उनकी प्रधानगी में हुई, जिसमें कनीय उपाध्यक्ष इंद्रजीत सिंह, महासचिव महेंद्र सिंह छाबड़ा, सचिव महेंद्रपाल सिंह ढिल्लन, सदस्य राजा सिंह, जगजोत सिंह सोही, लखबिंदर सिंह, कमीकर सिंह, त्रिलोचन सिंह व हरवंश सिंह उपस्थित थे. अध्यक्ष ने बताया कि प्रबंधक कमेटी की बैठक भी शीघ्र बुलायी जायेगी, जो भी फैसला होगा, कमेटी के माध्यम से होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें