Advertisement
पटना : सीआरपीएफ का ‘मिशन ब्रेनवॉश’
पटना : बिहार में नक्सलवाद की समस्या को खत्म करने के लिए सीआरपीएफ ने सैन्य ऑपरेशन के साथ-साथ ‘मिशन ब्रेनवाश’ भी शुरू कर दिया है. नक्सल प्रभावित क्षेत्र में रहने वाले और नक्सल सोच से प्रभावित किशोर-युवाओं को मुख्य धारा में लाने के लिये ब्रेनवॉश किया जा रहा है. नक्सलवादियों के साथ इस सोच को […]
पटना : बिहार में नक्सलवाद की समस्या को खत्म करने के लिए सीआरपीएफ ने सैन्य ऑपरेशन के साथ-साथ ‘मिशन ब्रेनवाश’ भी शुरू कर दिया है. नक्सल प्रभावित क्षेत्र में रहने वाले और नक्सल सोच से प्रभावित किशोर-युवाओं को मुख्य धारा में लाने के लिये ब्रेनवॉश किया जा रहा है.
नक्सलवादियों के साथ इस सोच को भी खत्म करने को सीआरपीएफ नयी पीढ़ी को नया नजरिया दे रहा है. बल शिक्षा-रोजगार से दूर किशोर-युवाओं को ट्रेनिंग दिलाने के बाद देश के विभिन्न राज्यों में काम दिला रहा है.
एक साल तक उन पर नजर रखी जा रही है. यदि कोई गांव लाैट आता है तो अफसर समझाकर काम पर भेज देते हैं. नयी जगह नौकरी दिलवा देते हैं. आइजीपी इसकी सीधे माॅनीटरिंग कर रही हैं. नयी पीढ़ी भटके नहीं, इसके लिए नर्सिंग कोर्स से लेकर जेसीबी चलाने तक की ट्रेनिंग दे रहे हैं. सीआरपीएफ की मदद लेने वालों को नक्सलवादी खतरा पैदा न करें इसके लिए उनकी पहचान भी गुप्त रखी जा रही है.
नक्सल प्रभावित क्षेत्र में लोगों को मुख्य धारा में लाने के लिये सीआरपीएफ मददगार की भूमिका भी निभा रही है. शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार उपलब्ध कराने के लिए हम माध्यम बन रहे हैं. परिजनों को भी सिलाई मशीन से लेकर घर में जरूरत का भी सामान दे रहे हैं. बस इतनी मदद चाहते हैं कि वह हमारे अभियान में बाधा न बनें. अपने बच्चों को पंख फैलाने दें.
– चारू सिन्हा, आइजीपी, सीआरपीएफ, बिहार-झारखंड सेक्टर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement