फतुहा : रेलवे स्टेशन के पश्चिम रेलवे गुमटी पर भीतरी व उपरी पैदल पुल नहीं रहने के कारण जान जोखिम में डाल लोग रेल लाइन पार करते हैं. बता दें कि रेलवे लाइन के पार शहर की करीब 50 हजार से अधिक की आबादी रहती है, जिनका शहर से जुड़ा मुख्य रास्ता यही है.
इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए स्थानीय लोगों ने डीआरएम दानापुर से फतुहा रेलवे गुमटी पर भीतरी या उपरी पैदल पुल बनाने के लिए गुहार लगायी थी लेकिन आज तक इस ओर कोई कार्रवाई नहीं हुई केवल आश्वासन ही मिलता रहा. इतना ही नहीं डीआरएम ने पिछले दिनों फतुहा रेलवे यार्ड के निरीक्षण के दौरान रेलवे उपरि पैदल पुल का टेंंडर जल्द ही निकलने की बात कही थी बावजूद अभी तक कुछ नहीं हो सका है. आलम यह हैं की भारी संंख्या में आम लोग मौत को दावत देेेर रेेेलवे लाइन पार करते हैं.लोगों को कहना है कि सबसे ज्यादा डर स्कूली बच्चों को लेकर होता है.
क्या बोले अधिकारी
हमारी जानकारी में फतुहा रेलवे गुमटी पर पैदल पुल के लिए टेंडर की प्रक्रिया चल रही है टेंडर होते ही निर्माण कार्य शुरू होगा.
रंजीत कुमार, स्टेशन प्रबंधक