Advertisement
पटना : गर्दनीबाग व एसकेपुरी थानेदार समेत चार पुलिसकर्मी सस्पेंड
आधी रात को थाने का निरीक्षण करने पहुंचे डीजीपी, संतरी ड्यूटी और डेली डायरी को किया चेक पटना :कार्यभार संभालते ही सूबे के नये डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने अल्टीमेटम दिया था.थाने-थाने जाऊंगा, लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मी बख्शे नहीं जायेंगे. इस बयान के बाद ही तय हो गया था कि थानेदारों को डीजीपी के सामने अग्निपरीक्षा […]
आधी रात को थाने का निरीक्षण करने पहुंचे डीजीपी, संतरी ड्यूटी और डेली डायरी को किया चेक
पटना :कार्यभार संभालते ही सूबे के नये डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने अल्टीमेटम दिया था.थाने-थाने जाऊंगा, लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मी बख्शे नहीं जायेंगे. इस बयान के बाद ही तय हो गया था कि थानेदारों को डीजीपी के सामने अग्निपरीक्षा देनी पड़ेगी. इसी कड़ी में शनिवार की देर रात गर्दनीबाग और एसकेपुरी थाने के निरीक्षण के लिए डीजीपी अचानक से पहुंचे तो हड़कंप मच गया. गर्दनीबाग थाने में वह करीब आधे घंटे मौजूद रहे. इस दौरान थाने की संतरी ड्यूटी, डेली डायरी को चेक किया. लॉकप में बंद शख्स के बारे में पूछताछ किया गया. इस दौरान पता चला कि जिसे लॉकप में डाला गया है, उसके बारे में डेली डायरी में इंट्री नहीं है.
डीजीपी ने थानेदार को जबरदस्त झाड़ लगाया. पूछा कि यह वसूली के लिए लाॅकप में रखा गया है, थानेदार के पास कोई जवाब नहीं था. इसके बाद थानेदार मनोरंजन भारती और ओडी अफसर श्यामसुंदर सिंह को सस्पेंड कर दिया. इसके बाद डीजीपी एसकेपुरी थाने पहुंचे. यहां भी कई कमियां मिलीं. थाने पर थानेदार केके दिवाकर नहीं मिले. थानेदार समेत दो लोगों को सस्पेंड किया गया.
वहीं, गर्दनीबाग थाने की जिम्मेदारी सब इंस्पेक्टर केपी सिंह को दी गयी है. केपी सिंह को विक्रम अंचल से प्रतिनियुक्ति पर लाया गया है.
देर रात डीजीपी के औचक निरीक्षण की खबर जैसे ही सेंट्रल रेंज डीआईजी राजेश कुमार और सिटी एसपी, सेंट्रल सचिवालय डीएसपी को लगी, तो सभी अधिकारी दौड़ते-भागते डीजीपी साहब के पास पहुंचे और अपनी हाजिरी लगायी. करीब एक घंटे तक दोनों थानों का औचक निरीक्षण करने पहुंचे डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे कहा कि काम में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. लापरवाही बरतने और अवैध वसूली में लगे पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करने के लिए विभाग तनिक भी संकोच नहीं करेगा. डीजीपी ने साफ कर दिया है कि पुलिसकर्मी या तो अपनी ड्यूटी करें या कार्रवाई के लिए तैयार रहें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement