Advertisement
पटना : पीपीयू में 10 अन्य विषयों में भी होगी पीजी की पढ़ाई
पटना : पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में वर्तमान में सिर्फ ग्यारह विषयों से पीजी की पढ़ाई चल रही है. कुछ कारणों से कुछ विषयों में पीजी को शुरू नहीं किया जा सका. लेकिन जल्द ही विवि में 10 अन्य विषयों से पीजी की पढ़ाई शुरू होगी. इसमें समाज शास्त्र, राजनीति विज्ञान, भूगोल, होम साइंस, म्यूजिक, मैथिली, संस्कृत, […]
पटना : पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में वर्तमान में सिर्फ ग्यारह विषयों से पीजी की पढ़ाई चल रही है. कुछ कारणों से कुछ विषयों में पीजी को शुरू नहीं किया जा सका. लेकिन जल्द ही विवि में 10 अन्य विषयों से पीजी की पढ़ाई शुरू होगी. इसमें समाज शास्त्र, राजनीति विज्ञान, भूगोल, होम साइंस, म्यूजिक, मैथिली, संस्कृत, बांग्ला, दर्शनशास्त्र विषय शामिल हैं. इसको लेकर विवि तैयारी कर रहा है.
इन विषयों को शुरू करने के लिए कॉलेजों से बात की जा रही है और फिलहाल अस्थायी व्यवस्था के तहत ये विषय भी विभिन्न कॉलेजों के माध्यम से चलेंगे. कॉलेजों में पूर्व से चल रही पीजी की पढ़ाई भी साथ-साथ चलती रहेगी.
अभी चार कॉलेजों में चल रहे 11 पीजी विभाग
वर्तमान में पीजी विभाग को तीन महाविद्यालयों में शुरू किया गया है. अनुग्रह नारायण महाविद्यालय में गणित, भौतिकी, रसायन, मनोविज्ञान की पढ़ाई हो रही है. टीपीएस महाविद्यालय में वनस्पतिशास्त्र एवं प्राणी विज्ञान की पढ़ाई हो रही है.
काॅलेज आॅफ काॅमर्स आर्टस एवं साइंस में हिंदी, अंग्रेजी, इतिहास, अर्थशास्त्र, बीडी कॉलेज में वाणिज्य की पढ़ायी शुरू की गयी है. इसके अलावे स्नातकोत्तर केंद्रों पर महाविद्यालयों में जो नामांकन हुए हैं, वहां भी पढ़ायी चल रही है. मीडिया प्रभारी डॉ बीके मंगलम ने बताया कि जल्द ही 10 विषयों में पीजी की पढ़ाई शुरू होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement