10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मिशन 2019 : बक्सर में महागठबंधन व एनडीए के बीच मुकाबले के आसार, पिछले चुनाव में भाजपा को मिली थी जीत

पिछले चुनाव में चतुष्कोणीय मुकाबले में भाजपा को मिली थी जीत, अश्विनी कुमार चौबे चुने गये थे सांसद पिछले चुनाव में भाजपा और जदयू के अलग-अलग उम्मीदवार थे सीटों के बंटवारे पर अभी फंसा है पेच पटना : बक्सर लोकसभा सीट पर इस बार एनडीए और महागठबंधन के बीच आमने-सामने के मुकाबले के आसार हैं. […]

  • पिछले चुनाव में चतुष्कोणीय मुकाबले में भाजपा को मिली थी जीत, अश्विनी कुमार चौबे चुने गये थे सांसद
  • पिछले चुनाव में भाजपा और जदयू के अलग-अलग उम्मीदवार थे
  • सीटों के बंटवारे पर अभी फंसा है पेच
पटना : बक्सर लोकसभा सीट पर इस बार एनडीए और महागठबंधन के बीच आमने-सामने के मुकाबले के आसार हैं. पिछले चुनाव में भाजपा और जदयू के अलग-अलग उम्मीदवार थे. रही-सही कसर ददन पहलवान ने पूरी कर दी थी.
चतुष्कोणीय मुकाबले में भाजपा को जीत मिल गयी थी. इस बार ददन पहलवान जदयू से विधायक हैं. भाजपा और जदयू के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर अंतिम सहमति नहीं बनी है, लेकिन यह माना जा रहा है कि बक्सर की सीट भाजपा के खाते में ही जायेगी.
भाजपा में बक्सर की पहचान यहां के सांसद रहे लालमुनि चौबे के नाम से होती रही है. भाजपा यहां चुनाव लड़ी तो केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे को मौका मिलेगा या नहीं इस पर अब भी संशय बरकरार है. वैसे अश्विनी कुमार चौबे की दावेदारी पक्की मानी जा रही है. चौबे को पिछले चुनाव में आखिरी क्षणों में बक्सर से उम्मीदवार बनाया गया था. उन्हें कांग्रेस विरोधी लहर का पूरा लाभ मिला था.
जगदानंद सिंह को पराजय का करना पड़ा था सामना : राजद के तत्कालीन सांसद जगदानंद सिंह को 2014 में पराजय का सामना करना पड़ा था.
महागठबंधन में इस बार भी जगदानंद सिंह को उम्मीदवार बनाये जाने की संभावना है. चुनाव परिणाम विपरीत होने के बावजूद जगदानंद सिंह इलाके में सक्रिय रहे हैं. इसी महीने यह तय हो जायेगा कि बक्सर की चुनावी लड़ाई में आमने-सामने अश्विनी कुमार चौबे और जगदानंद सिंह के बीच ही होगी या एनडीए की ओर से उम्मीदवार में कोई बदलाव होगा. पिछले चुनाव में भी मुख्य मुकाबला इन्हीं दोनों उम्मीदवारों के बीच रहा था़
यादव मतदाता होते रहे हैं निर्णायक
जानकार बताते हैं कि बक्सर सीट की बनावट ऐसी है, जहां यादव मतदाता निर्णायक होते रहे हैं. 2009 के चुनाव में यादव मतदाताओं के एकमुश्त वोट राजद के पक्ष में ही गिरे, जिसके चलते जगदानंद सिंह चुनाव जीत गये थे. 2014 के चुनाव में पूर्व मंत्री ददन पहलवान बसपा के टिकट से अपनी उम्मीदवारी पेश कर दी. ददन पहलवान को 1,84786 वोट मिले थे.
जबकि, दूसरे स्थान पर रहे राजद के जगदानंद सिंह को 1,86667 वोट मिले थे. अश्विनी कुमार चौबे को कुल 3,18954 वोट मिले थे. यह वोट राजद और ददन पहलवान को मिले कुल वोट से कम ही था. भाकपा-माले ने यहां से इंदू सिंह को अपना उम्मीदवार घोषित किया था. उन्हें 13051 वोट मिले थे. ददन पहलवान अब जदयू के विधायक हैं. जदयू ने पिछले चुनाव में श्याम लाल कुशवाहा को अपना उम्मीदवार बनाया था. उन्हें 1,17012 वोट मिले थे.
ये विधानसभा क्षेत्र हैं इस सीट में शामिल : बक्सर लोकसभा क्षेत्र में ब्रह्मपुर, बक्सर, डुमराव, राजपुर, रामगढ़ और दिनारा विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel