28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : परीक्षा संचालन के लिए बोर्ड ने बनाया वाट्सएप ग्रुप

‘बिहार बोर्ड एग्जामिनेशन 2019’ नाम के ग्रुप से जुड़े रहेंगे सभी अधिकारी, सादी कॉपियां करायीं उपलब्ध पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटरमीडिएट परीक्षा के बेहतर संचालन के लिए बहुस्तरीय प्रबंध किये हैं. इसके लिए वाट्सएप ग्रुप बनाया गया है. इस ग्रुप का नाम ‘बिहार बोर्ड एग्जामिनेशन 2019’ रखा गया है. इसमें शिक्षा विभाग […]

‘बिहार बोर्ड एग्जामिनेशन 2019’ नाम के ग्रुप से जुड़े रहेंगे सभी अधिकारी, सादी कॉपियां करायीं उपलब्ध
पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटरमीडिएट परीक्षा के बेहतर संचालन के लिए बहुस्तरीय प्रबंध किये हैं. इसके लिए वाट्सएप ग्रुप बनाया गया है. इस ग्रुप का नाम ‘बिहार बोर्ड एग्जामिनेशन 2019’ रखा गया है.
इसमें शिक्षा विभाग तथा समिति के वरीय पदाधिकारियों के साथ-साथ सभी जिलों के जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक भी जुड़े रहेंगे. समिति ने बताया कि प्री-प्रिंटेड उत्तर पुस्तिकाएं एवं ओएमआर शीट परीक्षा केंद्र पर पहुंचायी जा चुकी हैं. इसके अलावा सभी परीक्षा केंद्रों पर 10 प्रतिशत अतिरिक्त सादी उत्तर पुस्तिकाएं उपलब्ध करा दी गयी हैं.
परीक्षा संचालन के लिए जारी विशेष निर्देश
– परीक्षार्थी को दोनों पालियों में परीक्षा प्रारंभ होने के 10 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पर प्रवेश करना होगा.
– परिक्षार्थियों के लिए परीक्षा भवन में जूता-मोजा पहन कर आना वर्जित है.
– परीक्षा भवन में प्रवेशपत्र एवं पेन के अलावा कुछ भी नहीं ले जा सकेंगे.
– कैल्कुलेटर, मोबाइल एवं अन्य गैजेट यथा-ब्लूटूथ, इयरफोन आदि लाना/प्रयोग करना वर्जित है.
– उत्तरपुस्तिका व ओएमआर शीट पर व्हाइटनर, इरेजर, नाखून, ब्लेड आदि का इस्तेमाल नहीं करना है.
– केंद्राधीक्षक को छोड़ कर अन्य कोई पदाधिकारी मोबाइल फोन नहीं ले जा सकेंगे.
-सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. अंदर और बाहर वीडियोग्राफी भी करायी जायेगी.
– परीक्षा के समय प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर हर 25 विद्यार्थी पर एक वीक्षक की प्रतिनियुक्ति की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें