पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्रीय अंतरिम बजट को सकारात्मक और देश हित में बताया है. मुख्यमंत्री शनिवार को जगदेव प्रसाद की जयंती पर चितकोहरा चौराहा के समीप आयोजित राजकीय समारोह में पत्रकारों के सवाल का जवाब दे रहे थे. मुख्यमंत्री ने कहा कि बजट में कुछ घोषणाओं की बात हुई है, जो स्वागत योग्य हैं. बजट से किसानों की सहायता, मजदूरों को पेंशन, इनकम टैक्स की सीमा बढ़ाने के साथ- साथ समाज के हर तबके को लाभ देने वाली योजनाएं हैं. इस कारण हम बजट का स्वागत करते हैं.
इससे पूर्व नीतीश कुमार ने जगदेव प्रसाद की प्रतिमा पर पुष्पांजलि एवं माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी. शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा, विधायक श्याम रजक, पूर्व मंत्री सम्राट चौधरी, पूर्व मंत्री नागमणि, विधान पार्षद संजय कुमार सिंह उर्फ गांधीजी, पूर्व महासचिव राज्य नागरिक परिषद अरविंद कुमार सिंह, सदस्य राज्य खाद्य आयोग नन्द किशोर कुशवाहा सहित कई सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने जगदेव प्रसाद को याद किया. सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के कलाकारों ने आरती–पूजन और देशभक्ति गीतों के कार्यक्रम प्रस्तुत किये.