पटना : अपनी मांगों को लेकर राज्य के प्रखंड विकास पदाधिकारी एक फरवरी से सामूहिक अवकाश पर चले गये हैं. राज्य के करीब 456 प्रखंडों में एक साथ काम-काज प्रभावित हुआ है. शुक्रवार को ग्रामीण विकास सेवा संघ के सदस्यों की नृत्य कला मंदिर में बैठक हुई जिसमें एक स्वर में सभी ने कहा कि जब तक सरकार मांग नहीं मानती है तब तक काम पर नहीं लौटा जायेगा. दूसरी ओर ग्रामीण विकास विभाग के सचिव अरविंद चौधरी ने कहा है कि अवकाश पर गये अधिकारियों के खिलाफ सरकार सख्ती से पेश आयेगी और उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी. साथ ही कामकाज प्रभावित नहीं हो इसकी व्यवस्था की जा रही है.
वेतन विसंगति में सुधार और ग्रामीण विकास सेवा के अधिकारियों को राज्य संवर्ग में शामिल करने की मांग को लेकर बीडीओ अवकाश पर है. जिन प्रखंडों में ग्रामीण विकास सेवा के बीडीओ पदस्थापित नहीं है वे काम कर रहे हैं. ग्रामीण विकास सेवा संघ के अध्यक्ष प्रशांत कुमार और मीडिया प्रभारी राहुल कुमार ने बताया कि उनलोगों के अपनी सरकारी गाड़ी और मोबाइल वापस कर दिया है. मांग पूरा होने तक सभी लोग अवकाश पर रहेंगे. प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छता अभियान, मनरेगा आदि का काम प्रभावित होगा. बीडीओ के जिम्मे 31 तरह का काम रहता है.