पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्रीय बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह बजट सकारात्मक और स्वागत योग्य है. बजट में देश के सभी किसानों के खाते में सीधे छह हजार रुपये प्रतिवर्ष देने के फैसले का मुख्यमंत्री ने स्वागत किया और कहा कि इस फैसले से ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत बनेगी.
Bihar CM:I welcome the decision to transfer Rs6000 directly to farmers' accounts every yr. It will strengthen economic conditions of rural areas. Also, I welcome decision of tax rebate for taxpayers with annual income up to Rs 5 lakh. It'll give relief to middle-class.#Budget2019 pic.twitter.com/pNKgbIxrGY
— ANI (@ANI) February 1, 2019
बजट में असंगठित क्षेत्र में काम कर रहे लोगों को प्रतिमाह तीन हजार रुपये पेंशन देने के प्रावधान को भी मुख्यमंत्री ने सही कदम बताया है. नीतीश कुमार ने आयकर की सीमा को ढ़ाई लाख रुपये से बढ़ाकर पांच लाख रुपये किये जाने को बेहतर कदम बताते हुए कहा कि इससे मध्यम वर्ग को राहत मिलेगी.