12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गुप्तेश्वर पांडेय बने बिहार के नये पुलिस महानिदेशक, कहा- शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करवायेंगे

पटना : भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के वरिष्ठ अधिकारी गुप्तेश्वर पांडेय को बिहार का नया पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) नियुक्त किया गया है. गृह विभाग से जारी एक अधिसूचना के अनुसार वर्ष 1987 बैच के आईपीएस अधिकारी गुप्तेश्वर पांडेय को अगले आदेश तक बिहार के पुलिस महानिदेशक के पद पर स्थानांतरित किया गया है. वह वर्तमान […]

पटना : भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के वरिष्ठ अधिकारी गुप्तेश्वर पांडेय को बिहार का नया पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) नियुक्त किया गया है. गृह विभाग से जारी एक अधिसूचना के अनुसार वर्ष 1987 बैच के आईपीएस अधिकारी गुप्तेश्वर पांडेय को अगले आदेश तक बिहार के पुलिस महानिदेशक के पद पर स्थानांतरित किया गया है. वह वर्तमान में महानिदेशक (प्रशिक्षण) के पद पर तैनात है और बिहार पुलिस अकादमी के महानिदेशक के पद के अतिरिक्त प्रभार में थे. गुप्तेशवर पांडेय बिहार के पुलिस महानिदेशक पद पर वर्तमान में तैनात केएस द्विवेदी का स्थान लेंगे. द्विवेदी आज सेवानिवृत्त हो रहे हैं. गुप्तेशवर पांडेय 28 फरवरी 2021 तक इस पद पर रहेंगे.

शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करवायेंगे
डीजीपी का चार्ज लेने से पहले गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि सरकार ने यह जिम्मेदारी दी है यह बहुत बड़ी चुनौती है. यह जनता के सहयोग के बिना कोई डीजीपी कोई करिश्मा नहीं कर सकता. अपराधियों के खिलाफ आम जनता का सहयोग लिया जायेगा. सामुदायिक पुलिसिंग पर काम करेंगे. शराब बंदी कानून को सख्ती से लागू करेंगे और करवायेंगे. यदि कोई पुलिसकर्मी शराब पीते, पिलवाते, बेचते या किसी माफिया से सांठगांठ में पकउ़ा गया तो उस पर एफआईआर होगी. जेल जायेंगे. बर्खास्त किया जायेगा. पुलिस की नकारात्मक छवि बदलने को पुलिस के महत्वपूर्ण व नीतिगत फैसले वह अकेले नहीं लेंगे. इसके लिये पुलिस मुख्यालय में वरीय अधिकारियों की एक टीम बनायी जायेगी. इसे डीजी टीम के नाम से जाना जायेगा. बिहार में विधि व्यवस्था संधारण-अपराध नियंत्रण को जी जान ला देंगे.

जनता के लिए काम करेगी पुलिस : गुप्तेशवर पांडेय
गुप्तेशवर पांडेय ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि जो बिहार में जो पुलिसकर्मी काम करेंगे वो पुरस्कार पाएंगे और जो काम नहीं करेंगे वो नपेंगे. उन्होंने कहा, जनता का हित सर्वोपरि है, पुलिस जनता के लिए काम करेगी. पुलिस का काम है अपराध नियंत्रण और विधि व्यवस्था को दुरूस्त करना और इस मकसद को पूरा करने के लिए हम भरपूर प्रयास करेंगे. गौर हो कि गुप्तेशवर पांडेय की चर्चा शराबबंदी को लेकर चल रहे अभियान के मद्देनजर बड़े स्तर पर होती रही है. वे बड़े समूह में जाकर वह नशाबंदी और शराबबंदी के खिलाफ लोगों को जागरूक कर रहे थे. गुप्तेश्वर पांडेय पूर्व में चतरा, बेगूसराय, जहानाबाद, अरवल, औरंगाबाद, हजारीबाग में जिले के एसपी के रूप में काम कर चुके हैं. मुंगेर, बेतिया और मुजफ्फरपुर में डीआईजी रहे हैं. इसके अतिरिक्त विशेष शाखा में आईजी भी रहे हैं. वर्ष 2017 की जुलाई में वह एडीजी से डीजी के रूप में प्रोन्नत हुए थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel