11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : चुनाव आयोग की सख्ती के बाद उत्पाद विभाग गंभीर, मालखानों में पड़ी है 14 लाख लीटर जब्त शराब

रविवार तक नष्ट करने का निर्देश पटना/मुजफ्फरपुर : उत्पाद विभाग के राज्य भर के मालखानों में करीब 14 लाख लीटर जब्त शराब लंबे समय से रखी हुई है. इसका खुलासा हाल ही में चुनाव आयोग के साथ उत्पाद विभाग के अफसरों की बैठक में हुआ. आयोग ने इस पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए जब्त […]

रविवार तक नष्ट करने का निर्देश

पटना/मुजफ्फरपुर : उत्पाद विभाग के राज्य भर के मालखानों में करीब 14 लाख लीटर जब्त शराब लंबे समय से रखी हुई है. इसका खुलासा हाल ही में चुनाव आयोग के साथ उत्पाद विभाग के अफसरों की बैठक में हुआ. आयोग ने इस पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए जब्त शराब को नष्ट करने का निर्देश दिया है.

इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव में शराब के इस्तेमाल को रोकने को लेकर चुनाव आयोग काफी सख्त है. उत्पाद विभाग ने सभी जिलों को रविवार तक स्थानीय थानों का सहयोग लेकर शराब नष्ट करने की कार्रवाई का निर्देश दिया है. सबसे अधिक बेगूसराय में जब्त शराब को नष्ट नहीं किये जाने की जानकारी मिली.

वहीं, वैशाली में जब्त करीब 1.05 लाख लीटर, सारण में 60 हजार लीटर, गोपालगंज में 58 हजार लीटर, बगहा में 40 हजार लीटर व मुजफ्फरपुर में करीब 32 हजार लीटर जब्त शराब के नष्ट करने का आदेश दिया गया है. चुनाव आयोग के साथ उत्पाद विभाग की बैठक 23 जनवरी को हुई थी.

बैठक में आयोग ने नेपाल और पड़ोसी राज्यों से शराब की तस्करी को रोकने के लिए कदम उठाने को कहा है. आयोग ने यूपी, झारखंड और बिहार व यूपी से सटे नेपाल सीमा पर संचालित शराब की दुकानों की सूची भी मांगी है. चुनाव आयोग के निर्देश पर मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव ने उत्पाद आयुक्त व मद्य निषेध विभाग के आरक्षी अधीक्षक के साथ बैठक कर चुनाव में शराब के इस्तेमाल रोक के लिए आवश्यक निर्देश दिये है.अपर मुख्य सचिव ने कहा कि चुनाव के दौरान शराब की बरामदगी पर दोषी पदाधिकारियों पर कठोर कार्रवाई की जायेगी. बैठक में उपस्थित उत्पाद अधीक्षकों से उन्होंने सूचना तंत्र मजबूत करने को कहा. साथ ही शराब कारोबार में लगे लोगों, उन्हें संरक्षण देनेवाले सफेदपोशों की जानकारी प्राप्त कर उनके विरुद्ध कार्रवाई का आदेश दिया. साथ ही बॉर्डर इलाके पर भी नजर रखने का आदेश दिया है.

संयुक्त आयुक्त जायेंगे बेगूसराय, करेंगे समीक्षा

बेगूसराय में भारी मात्रा में जब्त शराब को नष्ट नहीं किये जाने के मामले को विभाग ने गंभीरता से लिया है. अपर मुख्य सचिव ने विभाग के अपर मुख्य सचिव ने उत्पाद विभाग के संयुक्त आयुक्त श्रीकृष्ण पासवान को बेगूसराय पहुंच कर इसकी समीक्षा करने का निर्देश दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें