Advertisement
पटना : अब 15 फरवरी से सरकार डोर-टू-डोर बेचेगी सब्जी
पायलट प्रोजेक्ट के तहत शुरू होगी योजना पटना : पटना में सब्जी का रिटेल आउटलेट खोलने का मामला फिलहाल लटक गया है. आउटलेट के लिए जमीन मिलने में हो रही देरी को देखते हुए तत्काल सरकार ने डोर टू डोर सब्जी बेचने का निर्णय लिया है. सहकारिता विभाग इस प्रयास में लगा हुआ है कि […]
पायलट प्रोजेक्ट के तहत शुरू होगी योजना
पटना : पटना में सब्जी का रिटेल आउटलेट खोलने का मामला फिलहाल लटक गया है. आउटलेट के लिए जमीन मिलने में हो रही देरी को देखते हुए तत्काल सरकार ने डोर टू डोर सब्जी बेचने का निर्णय लिया है. सहकारिता विभाग इस प्रयास में लगा हुआ है कि 15 फरवरी से बिक्री शुरू हो जाये. सब्जी पूरी तरह से जैविक होगी. पायलट प्रोजेक्ट के तहत राज्य के पांच जिलों पटना, बेगूसराय, नालंदा, वैशाली और समस्तीपुर में इसका काम शुरू हुआ है.
पटना में डोर-टू-डोर सब्जी बेचने के लिए 12 मोबाइल बैन और 111 ठेला रहेगा. राज्य में पिछले साल से ही सुधा दूध की तरह सब्जी बेचने की कवायद चल रही थी. इस पूरे प्रोजेक्ट पर 487 करोड़ खर्च हो रहा है. चालू वित्तीय वर्ष 2018-19 में सहकारिता विभाग ने इसके लिए अपने बजट में 50 करोड़ का प्रावधान किया है. राज्य सरकार सब्जी उत्पादक किसानों की सुविधा के लिए सब्जी आधारित सहकारी समितियों का गठन कर रही है. प्रखंड से लेकर जिला स्तर पर समिति तथा राज्य स्तर पर सब्जी उत्पादकों का फेडरेशन बनेगा.
आउटलेट के लिए जिला प्रशासन को जमीन उपलब्ध करानी थी : पहले कहा गया था कि अक्तूबर से सरकारी आउटलेट पर सब्जी की बिक्री शुरू हो जायेगी, लेकिन अभी तक आउटलेट ही नहीं खुला. आउटलेट के लिए जिला प्रशासन को जमीन उपलब्ध करानी थी, लेकिन अभी तक जमीन नहीं मिली.
पूरा सिस्टम कंंफेड की तरह होगा. सब्जियों का कलेक्शन, प्रसंस्करण और वितरण होगा. तीन से पांच सौ वर्ग फीट में आउटलेट होगा. आउटलेट के लिए जमीन न मिलने से तत्काल सरकार ने वैन और ठेला के जरिए सब्जी की बिक्री की योजना बनायी है. वैन मोहल्ला-मोहल्ला जाकर खास जगह पर खड़ा रहेगा जहां से लोग सब्जी खरीदेंगे जबकि ठेला डोर टू डोर जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement