पटना/पटना सिटी : सर्राफा बाजार में निवेशकों की रुझान बढ़ने से आयी तेजी ने पटना में सोमवार को सोना फिर 33.350 हजार रुपये (प्रति 10 ग्राम) की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा दिया. इसके दाम में 250 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़ोतरी हुई है.
इसके पहले 2012 के नवंबर माह में 33,300 रुपये का रिकाॅर्ड बना था. इधर, चांदी भी 1000 रुपये प्रति किलो की बढ़त के साथ 40,800 रुपये पर आ पहुंची. व्यापारियों की मानें तो लगन की खरीदारी चल रही है, लेकिन वैश्विक बाजार की तेजी से पटना की मंडियों में तेजी आयी है. इससे कारोबार पर प्रतिकूल असर पड़ेगा. आशंका है कि सोने की बिक्री कम हो सकती है.
पाटलिपुत्र सर्राफा संघ के अध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि आने वाले दिनों में तेजी रहने की उम्मीद है. मई में होने वाले लोकसभा चुनाव के कारण भी तेजी आयी है. अगर बजट में कस्टम ड्यूटी शुल्क में कमी होती है तो सोने के कीमत में कमी आ सकती है.
फ्रेजर रोड स्थित तनिष्क शो रूम के महाप्रबंधक उमेश टेकरीवाल ने कहा कि लगन होने के कारण सोने की मांग बढ़ी है, जिससे कीमत में उछाल आयी है और अभी कुछ दिनों तक तेजी रहने की उम्मीद है.