Advertisement
नालंदा :हिलसा जेल से दीवार फांदकर कैदी फरार
हिलसा (नालंदा) : हिलसा जेल से बुधवार की सुबह एक बंदी दीवार फांदकर फरार हो गया. रोज की तरह जेलकर्मियों ने कैदियों को वार्ड से बाहर निकालकर रोजमर्रे के काम में लगा दिया था. इसी बीच जेल के पश्चिमी वाच टावर के समीप चहारदीवारी की तरफ कपड़े का टुकड़ा लटका देखा. इसके बाद बंदियों की […]
हिलसा (नालंदा) : हिलसा जेल से बुधवार की सुबह एक बंदी दीवार फांदकर फरार हो गया. रोज की तरह जेलकर्मियों ने कैदियों को वार्ड से बाहर निकालकर रोजमर्रे के काम में लगा दिया था. इसी बीच जेल के पश्चिमी वाच टावर के समीप चहारदीवारी की तरफ कपड़े का टुकड़ा लटका देखा. इसके बाद बंदियों की गिनती हुई तो एक कम पाया गया. छानबीन में पता चला कि बंदी टीपू पासवान उर्फ लहेरिया पासवान फरार हो गया है.
इस्लामपुर थाना क्षेत्र के चंधारी गांव निवासी रामानंद पासवान का पुत्र टीपू उर्फ लहेरिया पासवान चोरी व छेड़खानी के एक मामले में नवंबर, 2018 से हिलसा जेल में बंद था. इसके बाद वरीय पदाधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की. हिलसा थाने में मामला दर्ज किया गया है.
चोरी व छेड़खानी का था आरोप
जेल से भागने वाले बंदी टीपू पासवान पर उसके पड़ोसी ने चोरी और छेड़खानी का आरोप लगाया था. पिछले वर्ष एक नवंबर को इस्लामपुर थाने के चंधारी गांव निवासी टीपू के साथ-साथ उसकी पत्नी के खिलाफ एफआइआर दर्ज करायी गयी थी. एफआइआर में दालान में रखे तेरह बोरा गेहूं चुरा लेने और बोरा पहचाने जाने के बाद भी नहीं देने और मांगने पर पत्नी के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप टीपू पर लगाया गया था. इस मामले में टीपू जेल में बंद था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement