केंद्रीय सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के 10वें स्थापना दिवस पर पूमरे के जीएम ने दिया निर्देश
पटना : पूर्व मध्य रेल के जीएम ललित चंद्र त्रिवेदी ने कहा कि केंद्रीय सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल की व्यवस्था बेहतर हुई है. इससे रेलवे में कार्यरत व सेवानिवृत्त कर्मियों के साथ-साथ उनके आश्रितों के बेहतर इलाज की सुविधा मुहैया करायी जा रही है. अब हॉस्पिटल में पीजी कोर्स शुरू करने की जरूरत है.
इसको लेकर अभी से तैयारी शुरू कर दें, ताकि समय से कोर्स की शुरुआत की जा सके. जीएम ललित चंद्र त्रिवेदी मंगलवार को करबिगहिया स्थित केंद्रीय सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के 10वें स्थापना दिवस समारोह को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि हॉस्पिटल में आधुनिक तकनीक के जरिये मरीजों को बेहतर इलाज की सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है.
इसमें डॉक्टरों ने सराहनीय कार्य किया है. समारोह के दौरान वैज्ञानिक सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें नयी खोज और इलाज की आधुनिक तकनीक पर विचार-विमर्श किया गया. इस मौके पर पूर्व मध्य रेल के एजीएम विद्या भूषण, मुख्य चिकित्सा निदेशक डाॅ मोनिका सिंह, डॉ बिम्मी कुमारी, डॉ श्री प्रकाश अस्पताल के चिकित्सा निदेशक डाॅ श्यामल दास के साथ-साथ आलाधिकारी उपस्थित थे.
