Advertisement
पटना : बिहार सचिवालय सेवा का सात दिन में हो जायेगा पुनर्गठन
पटना : बिहार सचिवालय सेवा का सात दिन में पुनर्गठन हो जायेगा. सोमवार को बिहार सचिवालय सेवा संघ, अपर मुख्य सचिव व प्रधान सचिव के साथ हुई बैठक के बाद निर्णय लिया गया है कि बिहार सचिवालय सेवा का पुनर्गठन एवं सचिवालय सहायकों का पदनाम परिवर्तन संबंधी आदेश इस सप्ताह जारी कर दिया जायेगा. इसके […]
पटना : बिहार सचिवालय सेवा का सात दिन में पुनर्गठन हो जायेगा. सोमवार को बिहार सचिवालय सेवा संघ, अपर मुख्य सचिव व प्रधान सचिव के साथ हुई बैठक के बाद निर्णय लिया गया है कि बिहार सचिवालय सेवा का पुनर्गठन एवं सचिवालय सहायकों का पदनाम परिवर्तन संबंधी आदेश इस सप्ताह जारी कर दिया जायेगा.
इसके साथ ही प्रोन्नति के मामले में कोर्ट का फैसला अाते ही आगे की कार्यवाही शुरू कर दी जायेगी. बिहार सचिवालय सेवा संघ के पदाधिकारी कुछ दिन पहले अपनी मांगों को लेकर मुख्य सचिव से मिले थे. इसी क्रम में साेमवार दोपहर 3:15 बजे एक बैठक हुई. इसमें अपर मुख्य सचिव सामान्य प्रशासन विभाग, प्रधान सचिव वित्त विभाग एवं बिहार सचिवालय सेवा संघ के महासचिव अमरेंद्र नाथ सिंह शामिल हुए. अमरेंद्र नाथ सिंह ने बिहार सचिवालय सेवा के पुनर्गठन के मामले पर विभागवार की जा रही समीक्षा का जिक्र करते हुए अपनी मांग को दोहराया.
उनका कहना था कि पूर्व निर्णय के तहत विभागीय सचिवों द्वारा जो भी प्रस्ताव दिए गये हैं उनको स्वीकार कर लिया जाये. शेष लंबित मामले में भी उसी के अनुसार संख्या बल बढ़ाया जाये. यह भी मांग रखी कि केंद्रीय सचिवालय सेवा में एकरूपता बनाये रखने को एक तिहाई संख्या बल वाले पड़ोसी राज्य झारखंड में इस सेवा की जो संख्या बल है यहां भी उसी के अनुरूप संख्या रखी जाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement