Advertisement
दानापुर : आधा दर्जन अल्ट्रासाउंड केंद्रों पर छापेमारी
दानापुर : कन्या भ्रूण हत्या पर रोक लगाने के उद्देश्य से शनिवार को एसडीओ अंशुल कुमार ने नगर के आधा दर्जन आल्ट्रासाउंड केंद्रों पर छापेमारी की. छापेमारी के क्रम में बीबीगंज मोड़ स्थित बाबा आल्ट्रासाउंड केंद्र बंद पाया गया. अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डाॅ अशोक कुमार सिंह व दो गवाहों के समक्ष केंद्र का ताला […]
दानापुर : कन्या भ्रूण हत्या पर रोक लगाने के उद्देश्य से शनिवार को एसडीओ अंशुल कुमार ने नगर के आधा दर्जन आल्ट्रासाउंड केंद्रों पर छापेमारी की. छापेमारी के क्रम में बीबीगंज मोड़ स्थित बाबा आल्ट्रासाउंड केंद्र बंद पाया गया.
अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डाॅ अशोक कुमार सिंह व दो गवाहों के समक्ष केंद्र का ताला तोड़ कर जांच की. उन्होंने बताया कि केंद्र बिना लाइसेंस के ही चलाया जा रहा था. श्री कुमार ने बताया कि केंद्र संचालक चितरंजन के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी. श्री कुमार ने बताया कि नगर के मंजू आल्ट्रासाउंड, शारदा आल्ट्रासाउंड, मां आल्ट्रासाउंड व आस्था आल्ट्रासाउंड केंद्रों का निरीक्षण किया गया. छापेमारी में अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ अशोक कुमार सिंह समेत पुलिस पदाधिकारी शामिल थे.डाॅ सिंह ने बताया कि बाबा आल्ट्रासाउंड केंद्र का संचालक ताला बंद कर फरार हो गया था. गवाहों के समक्ष ताला तोड़ कर केंद्र की जांच की
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement